वन प्रबंध संस्थान में महिला वैज्ञानिकों हेतु एनवायरनमेंटल लीडरशिप एण्ड लाइफ स्किल्स पर कार्यक्रम
भारतीय वन प्रबंध संस्थान में 25 से 29 नवम्बर, 2019 के दौरान डा. पारूल ऋषि एवं डा. बी.के. उपाध्याय द्वारा भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित महिला वैज्ञानिकों तथा प्रौद्योगिकीविदों हेतु '' एनवायरनमेंटल लीडरशिप एण्ड लाइफ स्किल्स '' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पर्यावरणीय संरक्षण, प्रतिरक्षण एवं सतत्पोषणीयता से संबंधित जीवन कौशलों तथा उभरते पर्यावरणीय नेतृत्व पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से विविध पृष्ठभूमियों जैसे, कृषि वैज्ञानिक, पर्यावरणीय वैज्ञानिक, वास्तुविद्, जैवप्रौद्याोगिकीविद्, संचार एवं प्रबंधन विशेषज्ञ, स्वास्थ्य व्यवसायी, रक्षा अनुसंधान संगठनों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन वन विहार की निदेशक श्रीमती कोमलिका मोहन्ता, भा.व.से. ने किया तथा भारतीय वन प्रबंध संस्थान के निदेशक डा. पंकज श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय वन प्रबंध संस्थान के निदेशक डा. पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक...