Posts

मप्र पर्यटन के बैनर तले मेघा कोसिअसको फतह हेतु

Image
मध्‍य प्रदेश पर्यटन के बैनर तले मेघा परमार ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसिअसको पर फतह करने हेतु रवाना। मध्य प्रदेश साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मध्‍य प्रदेश की पर्वतारोही मेघा परमार ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी ‘’ माउंट कोसिअसको (2228 mtrs)’’ पर फतह करने हेतु रवाना। देश के दिल मध्‍य प्रदेश के साहसिक पर्यटन का प्रतिनिधित्‍व करते हुए प्रदेश के दो पर्वतारोही इस 2228 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ाई करेंगे।  उल्लेखनीय है कि मेघा परमार द्वारा वर्ष 2019 में एशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट , यूरोप की ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस एवं अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को सफलता पूर्वक फतेह कर चुकी है ।  मेघा परमार मध्य प्रदेश की प्रथम महिला पर्वतारोही होंगी जो ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसिअसको की चढ़ाई करेंगी। मेघा के साथ शोभित नाथ शर्मा भी माउंट कोसिअसको का पर्वतारोहण करेंगे। सुश्री मेघा के साहसिक प्रयास को प्रोत्‍साहन देने हेतु मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा सराहा जाकर सहयोग किया जा रहा है। जिसका प्रदेश की बेटियों के साहसिक पर्यटन में भागीदारी को प्रोत्‍साहन तथा उ

स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अखरोट की लकड़ी से बनी हैण्डीक्राफ्ट शॉल भी उपलब्ध

Image
अंतिम तीन दिन शेष , एक्सपो में करायी पेंटिंग प्रतियोगिता,  डॉ रेखा भटनागर ने खरीदी 60 ग्राम की साड़ी भोपाल, 21.02.2020 ।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हाथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। जहां ग्राहकों की आवक अंतिम तीन दिन शेष होने कारण और महाशिव रात्रि का शासकीय अवकाश होने के कारण आम दिनों कि अपेक्षा भीड़ ज्यादा दिखी  स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के 70 से ज्यादा हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हस्तशिल्प विकास निगम के बैनर तले चल रहे एक्सपो ने पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जिसमें दो ग्रुप बनाये गये ग्रुप ‘ए’ मे कक्षा चौथी से सातवीं एवं ग्रुप ‘बी’ में आठवीं से ग्यारहवीं छात्र छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता को जज करने के लिये राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुकी तीन महिलाओं को जज की भूमिका के लिये आमंत्रित किया गया। जिसमें डॉ अर्चना

श्री एन. बैजेन्‍द्र कुमार, सीएमडी, एनएमडीसी बिजनेस लीडरशिप अवार्ड से सम्‍मानित

Image
एनएमडीसी को वित्‍तीय निष्‍पादन तथा मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु सीएसआर अवार्ड भी प्राप्‍त हुआ हैदराबाद, 21 फरवरी, 2020. नई दिल्‍ली में गवर्नेंस नाउ पीएसयू अवार्ड  के सातवें अधिवेशन में श्री एन. बैजेन्‍द्र कुमार, आईएएस, सीएमडी, एनएमडीसी को बिजनेस लीडरशिप अवार्ड, 2020 प्रदान किया गया। ये वार्षिक अवार्ड पीएसयू के प्रशासन में विशिष्‍ट नेतृत्‍व का प्रदर्शन करने वाले व्‍यक्तियों तथा व्‍यापार को मान्‍यता प्रदान करते हैं जिन्‍होंने अपने स्‍टेक धारकों के संरक्षण तथा दीर्घावधि मूल्‍य को सुनिश्चित किया है। इस अवार्ड के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के ऐसे उपक्रमों (पीएसयू) को सम्‍मानित किया जाता है जिन्‍होंने देश की आर्थिक प्रगति तथा सामाजिक  विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई हो। इस सातवें अवार्ड अधिवेशन में श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय राज्‍य मंत्री, संसदीय कार्य मंत्रालय एवं जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, भारत सरकार तथा श्री शैलेश लोढा, भारतीय कलाकार, कामेडियन तथा लेखक उपस्थित थे। श्री अर्जुन राम मेघवाल ने विभिन्‍न वर्गों - वित्‍त, मूलभूत सुविधाओं के विकास में सीएसआर तथा लीडरशिप

एनसीसीसी विजेता बना

Image
आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 के ओपेन ग्रुप में उपविजेता बना टैगोर क्लब  भोपाल, 21/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित क्रिकेट चैंपियन्स ट्राफी 2020 के ओपेन ग्रुप के मैच का आज समापन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आज फाईनल मुकाबले का मैच टैगोर क्लब विरुद्ध एनसीसीसी के मध्य बाबेअली ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें टैगोर क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एनसीसीसी की टीम निर्धारित ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मोहित झावा ने 27 गेंदों पर 49 रन, जय ने 25 गेंद पर 28 रन, प्रत्युष ने 14 गेंद पर 22 रन की बदौलत 167 रन का लक्ष्य रखा। टैगोर क्लब से गेंदबाजी करते हुए शिवम ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, अरबाज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, पियूष ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैगोर क्लब की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। टैगोर क्लब से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने अर्द्धशतक लगाते हुए 44 गेंद पर 52 रन, राहुल ने 16 गेंद पर 26 रन और अरबाज ने 25 गेंद पर 25 रन बनाए।

कार्पोरेट ग्रुप के लीग में वैष्णो हॉस्पिटल जीता

Image
आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 के ओपेन ग्रुप के फाइनल में एनसीसीसी और टैगोर क्लब के बीच 21 फरवरी को होगा खिताबी मुकाबला, भोपाल 19/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी आयोजित क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2020 के ओपेन ग्रुप का पहला सेमीफाइनल मैच आईसेक्ट विरुद्ध एनसीसीसी के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें एनसीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एनसीसीसी ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाए। एनसीसीसी से बल्लेबाजी करते हुए शुभम ने अर्द्धशतक लगाते हुए 51 रन, समद ने 43 रन, प्रत्युष ने 21 रन बनाए। आईसेक्ट से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट, मंजीत ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट और अभय ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईसेक्ट की टीम 19.3 ओवर में 118 रन पर आलऑउट हो गई। आईसेक्ट से बल्लेबाजी करते हुए सोनू ने सर्वाधिक 38 रन और शिवांष ने 27 रन बनाए। एनसीसीसी के गेंदबाज अभिराज ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, शुभम ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट और प्रत्युष ने 3 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट झटके। एनसीसीसी ने यह मैच 55 र

नन्हीं कली का आयोजन आज

भोपाल 16/02/2020। नोवल सोशल फाउण्डेशन की एक्सट्रा चाइल्डहुड गतिविधि के अन्तर्गत आज दिनांक 22 फरवरी 2020 को शासकीय हाई स्कूल, लक्ष्मीमंडी में नन्हीं कली का आयोजन किया जा रहा है। इस गतिविधि के अन्तर्गत लगभग 120 बच्चों को क्राफ्ट के सामान से कार्डशीट पर नन्हीं गुडि़या बनाना सिखाया जायेगा। कार्यक्रम के अतिथि गतिविधि के डोनर श्री चन्द्रशेखर एवं प्रभा दीवान रहेंगे। संस्था के संस्थापक ने बताया कि बच्चों में सृजनात्मक गतिविधियों के प्रति रुचि पैदा कर उनमें खुशियाँ बाँटने के लिए इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किये जाते हैं। समाज सेवा के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यशाला को डोनेशन देकर बच्चों में खुशियाँ बाँटने का कार्य करते हैं।  कार्यक्रम का नाम     :    नन्हीं कली कार्यक्रम का प्रकार   :    क्राफ्ट कार्यशाला दिन/दिनांक            :    शनिवार , 22/02/2020 समय                    :    प्रातः 10 बजे से स्थान                   :    शासकीय हाईस्कूल, लक्ष्मीमंडी प्रतिभागी संख्या    :    लगभग 120   अरविन्द शर्मा, मीडिया प्रभारी नोवल सोशल फाउण्डेशन, भोपाल

हैण्डलूम एक्सपो के अंतिम चार दिन शेष बढ़ेगी भीड़,

Image
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक मृगनयनी के स्टॉल में द रॉयल हेरीटेज का शानदार कलेक्शन भोपाल, 21.02.2020 ।   भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। जहां ग्राहकों की आवक अंतिम चार दिन शेष होने कारण अब भीड़ बढेगी । स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के 70 से ज्यादा हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हस्तशिल्प विकास निगम के बैनर तले चल रहे एक्सपो में इस बार मृगनयनी का स्टॉल आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है क्योकि इस स्टॉल में द रॉयल हेरीटेज कलेक्शन के नाम से अच्च क्वालिटी मनभावन के डिजाइन में पठानी सूट एवं साड़ीयॉं उपलब्ध है। ये कलेक्शन राजा रानी के शाही अंदाज में बने है ग्राहको की इच्छा को पूरा करते है । साथ ही मृगनयनी के स्टॉल में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ की चांदी की मुर्ति विक्रय हेतुं उपलब्ध है इनमें शेरवानी पेंटर्न में अन