कार्पोरेट ग्रुप के लीग में वैष्णो हॉस्पिटल जीता
आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 के ओपेन ग्रुप के फाइनल में एनसीसीसी और टैगोर क्लब के बीच 21 फरवरी को होगा खिताबी मुकाबला, भोपाल 19/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी आयोजित क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2020 के ओपेन ग्रुप का पहला सेमीफाइनल मैच आईसेक्ट विरुद्ध एनसीसीसी के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें एनसीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एनसीसीसी ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाए। एनसीसीसी से बल्लेबाजी करते हुए शुभम ने अर्द्धशतक लगाते हुए 51 रन, समद ने 43 रन, प्रत्युष ने 21 रन बनाए। आईसेक्ट से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट, मंजीत ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट और अभय ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईसेक्ट की टीम 19.3 ओवर में 118 रन पर आलऑउट हो गई। आईसेक्ट से बल्लेबाजी करते हुए सोनू ने सर्वाधिक 38 रन और शिवांष ने 27 रन बनाए। एनसीसीसी के गेंदबाज अभिराज ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, शुभम ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट और प्रत्युष ने 3 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट झटके। एनसीसीसी ने यह मैच 55 र...