Posts

रक्तदान में रेडक्राॅस ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड

Image
आज मिलेगा गोल्ड बुक आफ वल्र्ड रिकाॅर्ड का खिताब स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शिविर में पंहुचकर बढाया हौसला, रेडक्राॅस के प्रयासों को सराहा भोपाल। भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मप्र रेडक्राॅस शाखा इस साल सामाजिक क्षेत्र में कई गतिविधियां आयोजित करेगी। सोसायटी द्वारा सामाजिक और चिकित्सा के क्षेत्र में आयोजित गतिविधियों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। 24 घंटे का रक्तदान  शिविर आयोजित कर चिकित्सा और ब्लड डोेनेशन के प्रति जागरूक करने का अच्छा प्रयास किया है। इसके लिए चेयरमेन आशुतोष पुरोहित और रेडक्राॅस के स्टाफ सहित रक्तदान करने वाले दानियों को में बधाई देता हूं। ये बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने रेडक्राॅस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही। , - सेक्रेटरी जनरल श्री आर.के. जैन ने दी बधाई भारतीय रेडक्रास सोसायटी के शताब्दी वर्ष की श्रृंखला के अंतर्गत म.प्र.  रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा 24 घण्टे के आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के सेक्रेटरी जनरल श्री आर.के. जैन द्वारा म.प्र. राज्य शाखा के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित को दूरभाष

राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट  के हुए मुकाबले

Image
भोपाल। राधारमण समूह में चल रही राज्यस्तरीय विहान स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन वॉलीबॉल बैडमिंटन वह क्रिकेट के मुकाबले खेले गए वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला एसआईआरटी वह आर जी आई  के बीच हुआ 3 सेट का यह मुकाबला एसआईआरटी ने जीत लिया एसआईआरटी ने पहला वह तीसरा सेट जीतकर यह मुकाबला अपने नाम किया पहला सेट 25/15 दूसरा सेट 27/ 29 और तीसरा सेट 15/13 से जीत लिया  बैडमिंटन के खेले गए मुकाबलों में गर्ल्स सिंगल का मुकाबला प्रियांशु तिवारी व मनीषा बरेली के बीच खेला गया जिसमें 28/18 से यह मुकाबला प्रियांशु तिवारी ने जीत लिया   पुरुषों का सिंगल मुकाबला सूरज कुमार व अंबर के बीच हुआ 16/13 व 21/18 से यह मुकाबला सूरज कुमार ने जीत लिया पुरुषों का डबल्स मुकाबला ऐश्वर्या / सूरज कुमार  बनाम  अमन /अंबर के बीच हुआ यह मुकाबला 7/0 और 21/ 14 से ऐश्वर्या / सूरज कुमार की जोड़ी ने जीत लिया   महिला क्रिकेट के फाइनल मुकाबला फार्मेसी गर्ल्स बनाम आर आई टी एस रॉकर्स के बीच हुआ फार्मेसी गर्ल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया आर आई टी एस ने बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 51 रन बनाए जिस में सर्वाधिक प

सेंट मोंटफोर्ट स्कूल, भोपाल को विद्यालयीन  उत्कृष्टता पुरस्कार 2020

Image
भोपाल, 20.02.2020। प्रकृति परिर्वतन का नियम है, एवं परिवर्तन सफलता की और अग्रसर करता है। उस सफलता को प्राप्त करने में हम अपनी पूर्ण ऊर्जा एवं बुद्धि का प्रयोग करते है। ऐसी ही सोच को विकसित करते हुए हमारे सेंट मोंटफोर्ट  विद्यालय ने भोपाल शहर में अपनी उत्कृष्टता को प्राप्त किया। ‘‘ ब्रेन फीड शैक्षिक पत्रिका हैदराबाद’’ के द्वारा भारत के उत्तम 500 विद्यालयों में सन् 2020 के लिए हमारे सेंट मोंटफोर्ट विद्यालय को सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ एवं विद्यालय को श्रेष्ठ उपाधि से सम्मानित किया गया। मंच की शोभा बढ़ाते हुए विद्यालय के प्राचार्य आदरणीय ब्रदर मोनाचन के. के. ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी। इसी प्रसन्नता को व्यक्त करते हुए विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सिस्टर जैनी, सिस्टर ऐंजल, श्रीमती ज्योति विपिन नायर, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती रेणुका सुरेश, मिस. संगीता हसीजा, श्रीमती लालिमा सिपाहा, श्रीमती दीप्ति कुलकर्णी, सुश्री आशा सिंह, श्रीमान कैलाश कतरवारा, एवं श्रीमती बिनी मैथ्यू ने प्राचार्य जी को बधाई के साथ प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए।   

अर्द्ध  सैनिक कल्याण बोर्ड गठन व एक्स मेन का दर्जा देने की मांग  

Image
 कॉनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरा-मिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश में सैनिक कल्याण बोर्ड की तर्ज पर अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन करने व सेवानिवृत अर्द्धसैनिकों को एक्स मेन का दर्जा दिए जाने की मांग की है। इसी तारतम्य में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के महासचिव रणबीर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय की विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया,कि 23 नवंबर 2012 को भारत सरकार द्वारा एक परिपत्र जारी कर राज्यों को अर्द्धसैनिक बलों के सेवानिवृत कर्मचारियों को एक्स सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स पर्सनल का दर्जा दिए जाने व इन्हें संबंधित सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है,लेकिन मप्र में इसका अब तक पालन नहीं किया जा सका। ज्ञापन में कहा गया,कि केंद्रीय सशस्त्र बल सीआरपीएफ,बीएसएफ,सीआईएसएफ,आईटीबीपी एवं एसएसबी  बलों के जवान अपने सेवाकाल के दौरान जटिल परिस्थितियों में भी देश की सेवा के लिए पहचाने जाते हैं। इनकी वीरता का इतिहास किसी से छिपा नहीं है. अपेक्षाकृत सीमि

हैण्डलूम एक्सपो के अंतिम 5 दिन शेष लोगो में उत्साह

Image
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्टॉल डिस्प्ले प्रतियोगिता सम्पन्न, डीसीएच के डिजाईनर बने जज भोपाल 19.02.2020।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। जहां ग्राहकों की आवक अंतिम 5 दिन शेष होने कारण बढ़ रही है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हस्तशिल्प विकास निगम के बैनर तले चल रहे एक्सपो में 19 फरवरी को स्टॉल डिस्प्ले प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें महिला पोलिटेक्निक एवं एस.एस.एफ.डी. के कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया स्टॉल डिस्प्ले के लिये 6 ग्रुप बनाये गये थे। जिसमें एक ग्रुप में चार छात्र/छात्राओं ने मिलकर स्टॉल को सजाया स्टॉल डिस्प्ले को जज करने के लिये फैशन डिजाईनिंग के लेक्चरर तथा डी.सी.एच. के इनपैनल डिजाईनर को बुलाया गया। जिसमें डिजाईनर कुमारी सुरति कपूर, डिजाईनर

*वेकोलि को NCST लीडरशिप अवार्ड - 2020*

Image
  वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम श्रेणी में कम्पनी को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) लीडरशिप अवॉर्ड- 2020 प्रदान किया गया।   राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के 16वें स्थापना दिवस पर नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में भव्य समारोह में आज माननीय केंद्रीय मंत्री, आदिवासी मामले श्री अर्जुन मुंडा के हाथों कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने यह सम्मान ग्रहण किया।   देश में अनुसूचित जनजाति की उत्कृष्ट सेवा तथा महत्वपूर्ण योगदान के लिए वेकोलि को यह अवार्ड प्रदान किया गया। सीएमडी श्री आर आर मिश्र ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरी टीम वेकोलि को दिया है।   इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेणुका सिंह सरूता, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री आदिवासी मामले, डॉ नन्द कुमार साय माननीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, श्रीमती मायाताई इवनाते माननीया सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रेमाभिव्यक्ति पर आधारित रचनाओं ने मोहा सबका मन

Image
महिला काव्य मंच की मासिक गोष्ठी भोपाल। दिनाँक 19 फरवरी को ‘महिला काव्य मंच भोपाल इकाई’ की मासिक गोष्ठी श्री शिवम् मॉल, न्यू मार्केट में ‘प्रेमाभिव्यक्ति’ विषय पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। श्रीमती साधना श्रीवास्तव के स्वागत वक्तव्य के पश्चात संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. प्रीति प्रवीण खरे द्वारा महिला काव्य मंच भोपाल इकाई की कार्यकारिणी की विधिवत् घोषणा की गई। तत्पश्चात् प्रेमाभिव्यक्ति पर रचना पाठ करते हुए करुणा श्रीवास्तव की ‘तुम जब से मिले मन मीत मेरे,’ ने सुरीले कंठ से गाकर श्रोताओं की तालियां बटोरीं, वहीं दुर्गा रानी श्रीवास्तव की ‘रोम-रोम में बसे हैं कान्हा’ रचना में प्रेम का अलग ही रंग दिखा। सुधा दुबे ने मार्मिक पत्र पढ़ कर सबको भावुक कर दिया। इसी क्रम में डॉ. प्रभा मिश्रा, नविता जौहरी, नमिता सेन गुप्ता, सीमा शिवहरे‘सुमन’, नीलू शुक्ला, अंजलि खेर, रुपाली सक्सेना, प्रतिभा श्रीवास्तव ने भी एक से बढ़कर एक प्रेम रस में डूबी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। सभी रचनाकारों ने रचना पाठ के साथ-साथ श्री शिवम् मॉल के लिए बड़ी सुन्दर टैग लाइन्स भी