प्रेमाभिव्यक्ति पर आधारित रचनाओं ने मोहा सबका मन


महिला काव्य मंच की मासिक गोष्ठी


भोपाल। दिनाँक 19 फरवरी को ‘महिला काव्य मंच भोपाल इकाई’ की मासिक गोष्ठी श्री शिवम् मॉल, न्यू मार्केट में ‘प्रेमाभिव्यक्ति’ विषय पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। श्रीमती साधना श्रीवास्तव के स्वागत वक्तव्य के पश्चात संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. प्रीति प्रवीण खरे द्वारा महिला काव्य मंच भोपाल इकाई की कार्यकारिणी की विधिवत् घोषणा की गई। तत्पश्चात् प्रेमाभिव्यक्ति पर रचना पाठ करते हुए करुणा श्रीवास्तव की ‘तुम जब से मिले मन मीत मेरे,’ ने सुरीले कंठ से गाकर श्रोताओं की तालियां बटोरीं, वहीं दुर्गा रानी श्रीवास्तव की ‘रोम-रोम में बसे हैं कान्हा’ रचना में प्रेम का अलग ही रंग दिखा। सुधा दुबे ने मार्मिक पत्र पढ़ कर सबको भावुक कर दिया। इसी क्रम में डॉ. प्रभा मिश्रा, नविता जौहरी, नमिता सेन गुप्ता, सीमा शिवहरे‘सुमन’, नीलू शुक्ला, अंजलि खेर, रुपाली सक्सेना, प्रतिभा श्रीवास्तव ने भी एक से बढ़कर एक प्रेम रस में डूबी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। सभी रचनाकारों ने रचना पाठ के साथ-साथ श्री शिवम् मॉल के लिए बड़ी सुन्दर टैग लाइन्स भी लिखीं।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा ‘जहूर बख्श बाल साहित्य पुरस्कार-2017’ सम्मान से सम्मानित होने पर महिला काव्य मंच मध्यप्रदेश की प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रीति प्रवीण खरे को उनकी इस उपलब्धि पर कीर्ति श्रीवास्तव, सचिव ‘श्री विभगुंज वेलफेयर सोसायटी’ व ‘महिला काव्य मंच भोपाल इकाई’ की नवगठित कार्यकारिणी एवं समस्त सदस्यों द्वारा सम्मान पत्र एवं शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। सरस्वती वंदना श्रीमती सुनीता शर्मा ने प्रस्तुत की। श्रीमती लीना वाजपेयी ने बहुत ही काव्यात्मक तरीके से संचालन कर कार्यक्रम की ऊर्जा बनाए रखी। आभार भोपाल इकाई की नवीन अध्यक्ष श्रीमती शशि बंसल गोयल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलदीप विश्वकर्मा, पिंकी, अरविन्द शर्मा, गोविन्द सहित सुधी श्रोतागण मौजूद थे।      
प्रांतीय उपाध्यक्ष
डॉ. प्रीति प्रवीण खरे
महिला काव्य मंच (रजि.) मध्यप्रदेश


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट