*वेकोलि को NCST लीडरशिप अवार्ड - 2020*


 

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम श्रेणी में कम्पनी को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) लीडरशिप अवॉर्ड-2020 प्रदान किया गया।

 

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के 16वें स्थापना दिवस पर नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में भव्य समारोह में आज माननीय केंद्रीय मंत्री, आदिवासी मामले श्री अर्जुन मुंडा के हाथों कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने यह सम्मान ग्रहण किया।

 

देश में अनुसूचित जनजाति की उत्कृष्ट सेवा तथा महत्वपूर्ण योगदान के लिए वेकोलि को यह अवार्ड प्रदान किया गया। सीएमडी श्री आर आर मिश्र ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरी टीम वेकोलि को दिया है।

 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेणुका सिंह सरूता, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री आदिवासी मामले, डॉ नन्द कुमार साय माननीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, श्रीमती मायाताई इवनाते माननीया सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस