Posts

युवा कलाकारों ने सीखीं कार्टून और चित्रकला की बारिकियां

Image
भोपाल, 16/02/2020। नोवल सोशल फाउण्डेशन की एक्सट्रा चाइल्डहुड गतिविधि के अन्तर्गत आज 16 फरवरी 2020 को हिन्दी भवन के नरेशमेहता गोष्ठी कक्ष में आयोजित आर्टिस्ट मीट में शहर के युवा कलाकारों ने कार्टून और चित्रकला की बारीकियां सीखीं। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने कार्टूनिस्ट हरिओम तिवारी एवं मशहूर चित्रकार हरिकांत दुबे ने युवा चित्रकारों एवं कलाकारों का मार्गदर्शन किया। हरिओम तिवारी ने सिखाया कि कार्टून बनाने में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाए तथा एक अच्छा कार्टून बनाने के लिए समाज में हो रही घटनाओं को देखने का हमारा नज़रिया क्या हो। वहीं हरिकांत दुबे ने लाइव चित्रकला, चारकोल से स्कैचिंग एवं पोटेट्र बनाने की बारीकियों से अवगत कराया।     इस अवसर पर संस्था के संस्थापक संजीव दुबे ने कहा कि हमारी यह दूसरी आर्टिस्ट मीट है और इसमें यह विचार निकल कर आया है कि वकीलों, डाक्टर, पत्रकारों आदि के प्रोफेशन दर्शाने वाले लोगो तो होते हैं, लेकिन किसी आर्टिस्ट को दर्शाने के लिए कोई लोगो नहीं होता। आने वाले समय में कलाकारों के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन संस्था द्वारा बड़े स्तर पर क

 अनेक राज्यो के बुनकरो ने लगाये 70 से अधिक हैण्डलूम स्टॉल्स

Image
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक भोपाल 15.02.2020 ।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हैण्डलूम साडि़यों का क्रेज लोगो पर सर चढ़कर बोल रहा है। एक्सपो में अनेक राज्यों में से एक है। पश्चिम बंगाल वर्धमान से आये बुनकर का स्टॉल नम्बर 15 जिसमें उनके पास हैण्डलूम कपड़ों की अनेक वैरायटी है। बुनकर एवं व्यापारी पिंकू ने बताया की उनके स्टॉल में मूंगा सिल्क, टसर प्रिन्ट, कॉटन सिल्क, दोपटटा की अनेक वैरायटी है जिनमें से मूंगा सिल्स एवं कॉटन सिल्क की कीमत 800 रू. से 4 हजार रू. तक है।  हैण्डलूम एक्सपो में भागलपुर बिहार भी छाया,  फिल्म अभिनेता राजा मुराद भी खरीद चुके है हैण्डलूम कपड़े     स्पेशल एक्सपो में अनेक राज्यो के अनेक स्टॉल लगे है उनमे से एक है

केन्द्रीय विद्यालय क्र. 3, भोपाल में स्पिक मैके कार्यक्रम का आयोजन

Image
  भोपाल, 15-02-2020।   केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3,  भोपाल में 15 फरवरी 2020 को स्पिक मेके का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें  प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद सरवर हुसैन ख़ान ने शास्त्रीय संगीत से लेकर सुगम संगीत तक की यात्रा को विविध रागों:  एक ताल , त्रिताल , मियां की तोड़ी , राग खाामत के माध्यम से  सुमधुर प्रस्तुतियों के साथ विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने गांधी जी के प्रिय भजन "वैष्णव जन ते" की सारंगी पर प्रस्तुति से पूरे विद्यालय प्रांगण को भक्तिमय बना दिया। संगतकार प्रसिद्ध तबला वादक श्री नफीस अहमद ने तबले पर संगत देकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।  

वाल्मी में एडवेंचर शुरू

Image
प्राकृतिक संसाधनों के साथ सामंजस्य जरुरी- अवस्थी   ट्रेकिंग,हार्स राइडिंग सहित हुईं विभिन्न गतिविधियां   मप्र जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) द्वारा प्रकृति प्रेमियों एवं साहसिक गतिविधियों में रुचि रखने वालों के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन अंतर्गत पहले दिन प्रतिभागियों को ट्रैकिंग, साइकिलिंग, कैंपिंग, हॉर्स राइडिंग, कैमल राइडिंग, ई-रिक्शा पार्क भ्रमण आदि गतिविधियां की गई।  संचालक वाल्मी उर्मिला शुक्ला ने कहा कि शहर के बीचों- बीच नागरिकों को साहसिक गतिविधियों के लिए जागरूक एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है जिसमें पहले दिन शहर के सैकड़ों प्रतिभागियों ने सहभागिता की,यह गतिविधियां प्रतिदिन 20 फरवरी तक चलेगी। शुभारंभ अवसर पर अपर संचालक विकास अवस्थी, सहायक आयुक्त अभिषेक गुप्ता, विशेषज्ञ रमन भगत, जिला युवा समन्वयक डॉ. सुरेंद्र शुक्ला,हर्षा हासवानी, संजय नागर उपस्थित रहे। अपर संचालक विकास अवस्थी ने कहा कि जब हम प्रकृति के बीच होते हैं तो जल, भूमि एवं अन्य प्राकृतिक तत्वों के साथ सामंजस्य स्थापित कर पाते हैं। अंत में उन्ह

भोपाल में पहली बार हुआ बिना ब्लड ग्रुप मैच  के किडनी ट्रांसप्लांट

Image
शहर के बंसल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने  भोपाल में पहली बार किडनी फेलियर के तीन मरीजों के शरीर में बिना ब्लड ग्रुप मैच  के  डोनर्स के गुर्दा प्रत्यारोपण कर एक नया इतिहास रचा है. प्रत्यारोपण करने वाली टीम में नेफ्रोलॉजिस्ट व प्रत्यारोपण फिजिशियन डॉक्टर विद्यानंद त्रिपाठी और डॉक्टर गणेश धनुका , यूरोलॉजिस्ट एवं प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर संतोष अग्रवाल ,  एनेस्थीसिया विभाग से डॉक्टर रितेश ,डॉक्टर दीपा ,डॉक्टर लक्ष्मीकांत ,डॉक्टर  अभिनव, ट्रांसप्लांट  नर्सिंग टीम , डायलिसिस  व OT की टेक्निकल टीम शामिल  रही. गुर्दा फैलियर के मरीजों में एक खुशहाल जिंदगी पाने के लिए गुर्दा प्रत्यारोपण मुख्य विकल्प होता है लेकिन ज्यादातर मरीजों के पास परिवार में ब्लड ग्रुप मैचिंग वाले डोनर ना होने की वजह से उन्हें डायलिसिस में रहना पड़ता है. ऐसे में बिना ब्लड ग्रुप के ट्रांसप्लांट मरीज के लिए एक नया जीवन  देने जैसा है. ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर संतोष अग्रवाल के अनुसार बंसल अस्पताल में सभी तरह के जटिल गुर्दा प्रत्यारोपण जैसे कि स्वैप ट्रांसप्लांट , कैडेवर ट्रांसप्लांट ,  , पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट ,,  पहले से

रोबोट मेकिंग कार्यशाला में बच्चों ने दिखाया हुनर 

Image
भोपाल, 15/02/2020। नोवल सोशल फाउण्डेशन की एक्सट्रा चाइल्डहुड गतिविधि के अन्तर्गत आज 15 फरवरी 2020 को शास. कन्या जहांगीराबाद स्कूल में रोबोट मेकिंग क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कक्षा पहली से 9वीं तक की लगभग 200 छात्राओं ने फोम शीट, गुगली आई, ऊन आदि का प्रयोग करते हुए शीट पर रोबोट की आकृति बनाई। कार्यशाला में भाग लेते हुए छात्राओं को उत्साह देखने लायक था। उनका कहना था कि आज हमने खुशियों वाला बचपन जिया है। संस्था अध्यक्ष संजीव दुबे ने जानकारी दी कि एक्सट्रा चाइल्डहुड गतिविधि की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे समाज सेवा में रुचि रखनेवाला कोई भी व्यक्ति प्रायोजित कर सकता है। इससे बच्चों को नित नये लोगों से मिलने का अवसर मिलता है। आज की रोबोट मेकिंग कार्यशाला के प्रायोजक भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत वारंट ऑफीसर श्री राजेश दुबे एवं श्रीमती ऊषा दुबे थीं।     इस अवसर पर शाला की प्राचार्य श्रीमती ऊषा खरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि नोवल सोशल फाउण्डेशन द्वारा बच्चों में कलात्मक अभिव्यक्ति के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है, वह अनुकरणीय है। वहीं संस्था अध्यक्ष संजीव दुबे को

मौत का कारण पहचानने में मददगार है हिस्टोपैथोलॉजी

Image
"फोरेंसिक अपडेट का चौथा संस्करण" - भारत का पहला हैंड्स- वर्कशॉप ऑन फोरेंसिक हिस्टोपैथोलॉजी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन प्रो. (डॉ.) सरमन सिंह, निदेशक और सी ई ओ, एम्स, भोपाल द्वारा किया गया था। आज 15 फरवरी 2020 को इस वर्कशॉप का समापन किया गया कार्यक्रम के दौरान कई सत्र आयोजित किए गए। उद्घाटन सत्र में, गुजरात के डॉ. डी. एन. लांजेवार, प्रख्यात अतिथि संकाय ने मृत्यु के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए यकृत, फेफड़े और अन्य अंगों से जुड़े मामलों में हिस्टोपैथोलॉजी के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने प्रतिनिधियों द्वारा किए गए यकृत, फेफड़े और गुर्दे से विच्छेदन और नमूने पर हाथ से करने का डेमो दिया। उन्होंने महत्वपूर्ण तथा अचानक और अस्पष्ट मौत के मामलों पर भी चर्चा की जहां हिस्टोपैथोलॉजी करने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होता है सेठ जी एस एम सी और के ई एम अस्पताल, मुंबई से डॉ. आशा शेनॉय द्वारा विभिन्न रोगग्रस्त थतियों में मस्तिष्क के सामान्य हिस्टोलॉजी और हिस्टोपैथोलॉजी पर चर्चा की