अनेक राज्यो के बुनकरो ने लगाये 70 से अधिक हैण्डलूम स्टॉल्स


स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक


भोपाल 15.02.2020 ।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। हैण्डलूम साडि़यों का क्रेज लोगो पर सर चढ़कर बोल रहा है। एक्सपो में अनेक राज्यों में से एक है। पश्चिम बंगाल वर्धमान से आये बुनकर का स्टॉल नम्बर 15 जिसमें उनके पास हैण्डलूम कपड़ों की अनेक वैरायटी है। बुनकर एवं व्यापारी पिंकू ने बताया की उनके स्टॉल में मूंगा सिल्क, टसर प्रिन्ट, कॉटन सिल्क, दोपटटा की अनेक वैरायटी है जिनमें से मूंगा सिल्स एवं कॉटन सिल्क की कीमत 800 रू. से 4 हजार रू. तक है। 
हैण्डलूम एक्सपो में भागलपुर बिहार भी छाया,
 फिल्म अभिनेता राजा मुराद भी खरीद चुके है हैण्डलूम कपड़े
    स्पेशल एक्सपो में अनेक राज्यो के अनेक स्टॉल लगे है उनमे से एक है भागलपुर बिहार से आये बुनकर का स्टॉल नम्बर 16 जिसमें बुनकर मो. कलीम अहमद ने लेनिन, घूंचा सिल्क, कॉटन सिल्क साडि़यां की अनेक वैरायटी लेकर आये है।  बुनकर ने बताया लेनिन साड़ी टिजिटल प्रिन्ट में बेहद् आर्कषक डिजाईन में 45 सौ रू. में उपलब्ध है। तो वही लेडिज सूट एक हजार से लेकर दो हजार रू. तक है। उनके स्टॉल में ड्रेस मटेरियल भी महिलाएं खूब पसंद कर रही है।  मिनॉल रेसीडेंस से आये ग्राहक श्रीमती रजनी शर्मा ने 20 प्रतिशत डिस्काउण्ट में बुनकर से कुछ साडि़यां खरीदी। बुनकर ने बताया पिछले एक्सपो से फिल्म अभिनेता राजा मुराद ने उनके स्टॉल से अपने परिवार के लिये 6 साडि़यां खरीदी थी। इस बार भी अभिनेता राजा मुराद का इंतजार कर रहे है। 
हैण्डलूम एक्सपो में सजी सिरमोलियां की सूफी गानों की महफिल
स्पेशल एक्सपो की चकाचोंध के दौरान भोपाल हाट के मंच पर स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो हैण्डलूम वस्त्रों की खरीदी कर रहे ग्राहको और दर्शकों के लिये मनोरंजन की दृष्टि से एक्सपो समिति की ओर से सूफी गानों की महफिल सजाई गई। जिसमें सूफी गायक विकास सिरमोलियां और प्रिती ठाकुर ने साया बैण्ड म्यूजिकल गु्रप के नाम से सूफी गाने गाये। कार्यक्रम की शुरूआत सुपर हिट गीत “ दिल दिया गल्ला “ से की जिसे सुनकर एक्सपो के दर्शको ने खूब तालियां बजाई उसके बाद गीत “ संयोनी चैन एक पल नही, “ ने मेरे रस के कमर, आफ्रिरीन आफ्रिरीन, सईयां सईयां, सहित कैलाश खैर एवं अन्य गायकों के सूफी गाने गाये।
अन्य कलाकारों में ढोलक पर सौरव अहिरवार, अक्टो पेड पर राहुल सिरमोलियां एवं कीबोर्ड पर रवि मकोरियां ने बढि़यां संगत दी। कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशवाणी के उदघोषक लखन गुरू ने किया। 16 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जाने माने गजल गायक रूपेशलाल की गजलों की महफिल सजेगी। आप सभी परिवार सहित  सादर भोपाल हाट परिसर में आमंत्रित है।यह एक्सपो दिन में 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भोपाल हाट परिसर में 24 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।
नोट:- अवकाश वाले दिनों में एक्सपो का समय 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट