साहित्य का विषय देश भक्ति को भी बनायें ः डॉ़ प्रीति 


महिला काव्य मंच,भोपाल इकाई की गोष्ठी


भोपाल। महिला काव्य मंच,भोपाल इकाई की गोष्ठी,गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25/01/2020 को दोपहर 3:00 बजे से चिनार पार्क में सम्पन्न हुई । महिला काव्य मंच की लेखिकाओं ने "स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों पर आधारित प्रेरक प्रसंग व उनसे जुड़ी घटनाओं को इस अवसर पर याद कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।" कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुसुम श्रीवास्तव,विशिष्ठ अतिथि किरण संजर जी व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ़ प्रीति प्रवीण खरे ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मधूलिका सक्सेना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की , जिसके पश्चात महिला काव्य मंच भोपाल इकाई की अध्यक्ष शशि बंसल ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि हम अधिकारों के साथ कर्तव्य को भी समझें । मुख्य अतिथि कुसुम श्रीवास्तव जी ने कहा कि हम अपने मौलिक कर्त्तव्यों को न भूलें । 

 विशिष्ट अतिथि किरण संजर जी ने कहा कि हम भावी पीढ़ी को भी   देशभक्ति की भावना से जोड़ें और उन्हें सिर्फ़ दर्शनीय स्थान पर ही न घुमाएँ , बल्कि ऐसी जगह भी ले जायें , जहाँ से शहीदों की यादें जुड़ी हुई हैं ।  महिला काव्य मंच मध्यप्रदेश की उपाध्यक्ष डॉ़ प्रीति प्रवीण खरे ने गणेश शंकर विद्यार्थी को याद करते हुए सब लेखिकाओं को संकल्प दिलवाया कि वे अपने साहित्य का विषय देश भक्ति को भी बनायें।गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला को ओजपूर्ण बनाया मधूलिका श्रीवास्तव , भारती चौहान, नम्रता चौहान, सुधा दुबे, शालिनी खरे, श्यामा गुप्ता, नीलू शुक्ला , मीना गोण्डे, शेफालिका श्रीवास्तव, ऋतु प्रिया खरे , जया तागड़े आदि के झलकारी बाई , वीर सावरकर , भगत सिंह , खुदी राम बोस , सुभाष चन्द्र बोस जैसे महान शहीदों पर प्रस्तुत किये गए प्रेरक प्रसंग ने । अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व तिरंगे से किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन जया तागड़े ने व आभार प्रदर्शन प्रतिभा श्रीवास्तव ने किया ।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस