रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न


भोपाल, 24/01/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 2020 ‘‘स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य’’ रुलेट्स कनेक्ट कैंपस टू कम्युनिटी, रायसेन जिले के ग्राम गोकुलाकुंडी में संपन्न हुआ। यह शिविर 18 जनवरी 2020 से 24 जनवरी 2020 तक आयोजित किया गया। इस शिविर में 80 स्वयंसेवकों के दल ने भाग लिया। इस शिविर के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. ग्वाल ने स्वयं सेवकों से उनके अनुभव सुने और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सेवक देश को सशक्त बनाने में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। 
समापन अवसर की इस बेला में डॉ. आर. के. विजय, रासेयो राज्य संपर्क अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन, डॉ. अनंत कुमार सक्सेना, कार्यक्रम समन्वयक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, श्री राहुल सिंह परिहार, कार्यक्रम अधिकारी बरकतउल्ल्ला विश्वविद्यालय एवं ईटीआई शिक्षक विशेष रुप से उपस्थित थे। 
इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रुप में समाजसेवी श्री विनायक परिहार जी का मार्गदर्शन स्वयं सेवकों को प्राप्त हुआ। इस शिविर में सामाजिक उद्यमी संस्था ट्रेनिंग एण्ड लर्निंग इंडिया द्वारा स्वयं सेवकों को किस तरह की कैरियर अपार्चुनिटी मिल सकती है पर चर्चा की गई। श्री प्रवीण कुमार जग्गा, एनएसएस जिला संघटक   कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा द्वारा एनएसएस का ज्ञान खेल खेल में सिखाया गया। श्री राजीव अग्रवाल चेयरपर्सन इंडस्ट्रियल एसोसियेशन एण्ड एमडी अनन्या पैकेजेस ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से फोकस और अटेंटिव रहने की बात कही। इसी के साथ दी होप एनजीओ ने भी मंच साझा किया, आशा एन्टरप्राइज ने वूमेन हाइजिन को लेकर चर्चा की तथा सैनिटरी नैपकीन का महत्व सभी को बताया, सामाजिक उद्यमियों को विशेषरुप से मंच दिया गया ताकि स्वयं सेवकों को स्टार्टअप के संबंध में जानकारी मिल सके।
शिविर में परियोजना कार्य के अंतर्गत सोखता गढ्ढे का पुनः निर्माण, प्राथमिक शाला के सामने वाली सड़क का पुनः निर्माण, वृक्षारोपण, गांव में नालियों का जीर्णोद्वार किया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में नेहरु युवा केन्द्र और नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन के तत्वाधान में आयोजित ‘उमंग’ कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्वयं सेवकों ने पुरस्कार भी जीता। शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयं सेवकों ने भी भ्रमण किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता, अभिकांत रघुवंशी, डॉ. किरण मिश्रा तथा गोकुलाकुंडी के सरपंच, उपसरपंच व ग्रामवासियों के मार्गदर्शन में यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 


जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस