येसबैंक ने अफवाहों और फर्जी खबर फैलाने के खिलाफ मुंबई पुलिस और साइबर सेल में दर्ज की शिकायत

मुंबई, 06 अक्टूबर, 2019। येस बैंक ने व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैंक की वित्तीय हालत के बारे में अफवाह फैलाने के खिलाफ मुंबई पुलिसऔर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। बैंक ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि मल्टी डिसप्लनेरी टीम का गठन किया जाए, जो यह पता लगा सके कि इस तरह की फर्जी खबरों की उत्पत्ति कहां से हो रही है, और इसके पीछे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर कौन जुड़ा है।
बैंक प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती लोग व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर येसबैंक के बारे में गलत जानकारी और दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फैला रहे हैं, ताकि इसके जमाकर्ताओं के मन में बैंक के प्रति घबराहट और भय का माहौल पैदा हो सके।  ये संदेश बैंक की छवि को खराब करने का प्रयास है, जिनका उद्देश्य बैंक के जमाकर्ताओं, स्टेकहोल्डर्स की नजरों में बैंक की छवि खराब करना है।
बैंक अपने सभी स्टेकहोल्डर्स और ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और जो भ्रम फैलाये जा रहे हैं इसके खिलाफ मजबूत कदम उठाएगी। येसबैंक ने कहा कि बैंक अपने भरोसेमंद ग्राहकों से अपील करता है कि वे बैंक के खिलाफ प्रसारित झूठी सूचनाओं से सावधान रहें और बेफिक्र रहे, क्योंकि बैंक की वित्तीय स्थिति पूरी तरह से सुरक्षित और मजबूत बनी हुई है।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट