रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय नेवल विंग के कैडेट्स ने आमजन तक पहुंचाया ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ और ‘‘प्लास्टिक फ्री इंडिया’’ का संदेश


भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के 1 एमपी नेवल यूनिट के एनसीसी कैडेट्स ने भारत सरकार द्वारा चलाए गये गांधी जी की 150वीं जयंती पर ''स्वच्छता ही सेवा'' और ''प्लास्टिक फ्री इंडिया'' अभियान में भाग लिया। यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चला। इस दौरान कैडेट्स ने जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर और डोर टू डोर जाकर लोगों को स्वच्छता और पॉलिथीन का प्रयोग छोड़ने और जूट और कपड़े के झोलों का प्रयोग करने के लिए जागृत किया। इस अभियान में विश्वविद्यालय के 50 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के एनसीसी आफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल के मार्गदर्शन में टीम ने रायसेन जिले के बंगरसिया मार्केट, भोपाल जिले में नव निर्माणाधीन हबीबगंज रेलवे स्टेशन, एम.पी. नगर, जे.पी. हास्पिटल और न्यू मार्केट में जाकर जनता को जागरुक करने के साथ ही नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा है का संदेश दिया। इस अभियान में कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट किया। कैडेट्स ने भारत को स्वच्छ बनाने और प्लास्टिक फ्री इंडिया की शपथ भी ली। वे पूरे समय ऊर्जावान दिखे। यह जज्बा देख आमजन भी प्रेरित हुए और कैडेट्स के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा अभियान का हिस्सा बने।  


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस