Posts

युवा संसद प्रतियोगिता में सेंट पाॅल्स को द्वितीय स्थान

Image
देश के युवा वर्ग में लोकतंत्र की प्रतिष्ठा और उसकी जड़ें मज़बूत करने के उद्देश्य से पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ के तत्वावधान में आयोजित युवा संसद अंतरशालेय प्रतियोगिता में सेंट पाॅल्स को-एड विद्यालय, आनंद नगर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियागिता में सार्थक गौर, चितनैन कौर, उदय रहंगडाले, प्रियंशी शर्मा, दीक्षा चैकसे को विशेष दक्षता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। श्रेष्ठ वक्ता के रूप में सम्मानित सार्थक गौर को दिल्ली स्थित संसद भवन में लोक सभा की प्रत्यक्ष कार्यवाही देखने का सुअवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्राचार्य फादर जाॅनसन थरनी ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विज्ञान मेले में फहराया परचम

Image
एमप्री एवं विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आठवें विज्ञान मेले में मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उत्कृष्ट अन्वेषण मॉडल प्रस्तुत किये, जिसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन समारोह में विश्वविद्यालय के दो अन्वेषण मॉडलों कोे सर्वश्रेष्ठ मॉडल के पुरूस्कार से पुरूष्कृत किया गया । यह पुरूस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कप्तान सिंह सोलंकी पूर्व राजपाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री कमलेश्वर पटेल जी के करकमलों से प्राप्त हुआ पुरूष्कृत होने वाले छात्र सोनु कुमार पंडित IV सेमेस्टर बी.ई. मैकनिकल को दो हजार रूपये नगद ईनाम दिया गया  एवं सोनु कुमार के ओटोमेटिक बेक्रिंग सिस्टम मॉडल को पुरूस्कृत किया गया शुभम सिंह IV सेमेस्टर बी.ई. मैकनिकल को टॉप टेन मॉडल में चयन किया गया एवं उनके मॉडल सेल्फ एक्टिंग इलेक्ट्रिक को तीन हजार रूपये का नगद पुरूस्कार दिया गया । मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर  डॉ. अजित सिंह पटेल ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी ।   

महारानी दुर्गावती जन्मोत्सव मानस भवन भोपाल में  5 अक्टूबर को

भोपाल।महारानी दुर्गावती जन्मोत्सव का आयोजन मानस भवन भोपाल में  05 अक्टूबर 2019 को किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के मुखिया श्री कमलनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे साथ ही प्रदेश के अन्य 5 मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, श्री बाला बच्चन, श्री उमंग सिंघार, श्री सुरेन्द्र बघेल, श्री ओमकार सिंह मरकाम को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।     कार्यक्रम के संयोजक श्री आर.के. इनवाती ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीरांगना रानी दुर्गावर्ती का जन्मोत्सव मनाया जायेगा जिसमें आदिवासी काँग्रेस जिला भोपाल, अखिल राजगोंड़ महासभा, गोंडवाना महासभा रायसेन एवं मूल निवासी रक्षा दल मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। इस अवसर बड़ी संख्या में आदिवासी एवं चन्देल समाज के सामाजिक बंधु धूमधाम के साथ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। ,          

किसानों की परेशानियों पर मजीरे बजवा रहे हैं शिवराजः भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल, 24 सितम्बर 2019 । प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने मंदसौर में शिवराजसिंह चौहान के धरने में दाल-बाटी प्रोग्राम करने, ढोल-मजीरे बजाये जाने और उसे इवेंट बनाये जाने को लेकर घोर आपत्ति दर्ज करायी है। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे शिवराजसिंह किसानों के ऊपर मुसीबत आने की प्रतीक्षा कर रहे थे, ताकि वे सत्ता के लिए बिल्ली की तरह चूहे के सपने देख सकें। गुप्ता ने उनके द्वारा बिजली के बिल जलाये जाने का किसानों से किये आव्हान को घिनौनी राजनीति बताते हुए स्मरण दिलाया है कि जब उनकी खुद की सरकार थी, तब ही किसानों के बिजली के लाखों रूपयों के बिल आते थे तथा शिवराज सिंह इसी तरह के बयान देते थे, किंतु तत्कालीन मुख्यमंत्री होते हुए भी वे बिजली के बिलों को सुधरवा नहीं पाये थे। गुप्ता ने आश्चर्य व्यक्त किया कि शिवराज सिंह ने विदिशा में कथित लीलाबाई के मकान में बिजली कनेक्शन का सब-मीटर लेकर एक लाख से अधिक का बिजली का बिल नहीं पटाया था? जब यह खबर मीडिया में आयी तब ताबड़तोड़ बिल जमा करवा लिया गया। तब वे किस हैसियत से जनता को बिजली का बिल जलाने के लिए उकसा रहे हैं। उल्टा चोर-कोतव

स्वयं की नाकामी के खिलाफ धरने पर शिवराज: अभय दुबे

  भोपाल, 24 सितंबर 2019। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने जारी एक बयान में बताया कि भाजपा से अपेक्षा है कि वह मध्यप्रदेश में एक गंभीर प्रतिपक्षीय राजनैतिक दल की तरह व्यवहार करे। बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा पर भी भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपनी सत्ता जाने की निराशा का प्रदर्शन कर रहे हैं। मंदसौर के धरने में उन्हें समर्थन नहीं, अब वे नसरूल्लागंज में धरने पर बैठे हैं और आश्चर्य की बात तो यह है कि धरने पर भी अपनी ही तत्कालीन सरकार और केंद्र सरकार की अकर्मण्यता को आधार बनाकर पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि सरकार भावांतर की राशि किसानों को मुहैया कराये, गेहूं का बोनस मुहैया कराये, रेवेन्यु बुक र्सक्युलर (6-4) के आधार पर मुआवजा वितरित करे। 1. ज्ञातव्य है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने खरीफ 2017 के भावांतर का 576 करोड़ रूपये, खरीफ 2018 के 321 करोड़ तथा अतिरिक्त 6 लाख मेट्रिक टन के 120 करोड़ रू. अर्थात 1017 करोड़ रू. मामा और मोदी सरकार के नकारात्मक रवैये के कांग्रेस सरकार को अब तक प्राप्त नहीं हुये। 2. दुःखद और शर्मनाक तथ्य यह भी है कि भाजपा नेता शिवराजसिंह चौहान के कहने

हनीट्रेप कांड में मीडिया के लोगों के नाम एसआईटी को सौंपे विजयवर्गीय : नरेन्द्र सलूजा

Image
हवा में आरोप लगाये मीडिया का अपमान भोपाल, 24 सितंबर 2019। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि प्रदेश में चर्चित ताजा हनीट्रैप मामले को लेकर जिम्मेदार पद पर बैठे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि हनीट्रेेप मामले में मेेरे पास कुछ पत्रकारों के नाम भी हैं। मीडिया के वो लोग कौन हैं, जिनके नाम कैलाश विजयवर्गीय के पास है, वे उनके नाम सार्वजनिक करें। विजयवर्गीय के पास प्रमाण हैं तो वे एसआईटी को सौंपे और यदि उन्होंने हवा में यह आरोप लगाया है तो यह मीडिया का अपमान है, उसके लिए वे माफी मांगे। सलूजा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के पास यदि मीडिया के लोगों के इस कांड में शामिल होने की पुख्ता जानकारी है तो उन्हें हनीट्रेप प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी के पास जाना चाहिए और उनको पत्रकारों की संलिप्तता के प्रमाण सौंपना चाहिए। सलूजा ने यह भी कहा कि विजयवर्गीय इस बात का भी खुलासा करें कि श्वेता विजय जैन को वे जानते हैं क्या? इनसे उनका पूर्व में परिचय रहा है क्या? और कभी उनकी उन्होंने राजनीतिक मदद की है क्या? उनके किसी संस्थान का उन्होंने शुभारंभ क

खादिम्स के LetsTakeAStep कैम्पेन को विराट सफलता मिली

Image
शहर के वंचित लोगों को हजारों जोड़ी पुराने जूते दान किए कोलकाता, 23 सितंबर 2019. फेस्टिव सीजन के आगमन का मतलब है नए-नए कपड़ों, जूलरी, एक्सेसरीज और जूतों की शॉपिंग। अधिकतर नागरिकों के लिए यह आनंद और उत्सव मनाने का समय होता है। लेकिन उन लोगों का क्या, जो दूसरों की तुलना में कम सौभाग्यशाली हैं और जिन्हें दूसरों के मुकाबले बहुत कम सुविधाएं प्राप्त हैं, त्यौहार के मौसम में इस समस्या का समाधान करने और कुछ लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने के लिए भारत के अग्रणी घरेलू फुटवियर ब्रांड खादिम्स ने होप कोलकाता फाउंडेशन और रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता इनरसिटी के साथ मिलकर एक अनोखा अभियान #LetsTakeAStep चलाया, जिसके माध्यम से उन्होंने महानगर में सड़क पर रहने वाले लोगों तथा वंचित लोगों को जूते उपलब्ध कराए। इस कैम्पेन का समापन श्री अमित गोप ;हेड मार्केटिंग, खादिम इंडिया लिमिटेड, सुश्री गीता वेंकदाकृष्णन ;निदेशक, होप कोलकाता फाउंडेशन, और ग्लैमरस अभिनेत्री स्राबंती चैटर्जी की उपस्थिति में गरीबों को जूते वितरित करने के साथ हुआ। इस सामाजिक गतिविधि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए खादिम इंडिया लिमिटेड के निदेशक श्री र