हनीट्रेप कांड में मीडिया के लोगों के नाम एसआईटी को सौंपे विजयवर्गीय : नरेन्द्र सलूजा

हवा में आरोप लगाये मीडिया का अपमान

भोपाल, 24 सितंबर 2019। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि प्रदेश में चर्चित ताजा हनीट्रैप मामले को लेकर जिम्मेदार पद पर बैठे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि हनीट्रेेप मामले में मेेरे पास कुछ पत्रकारों के नाम भी हैं। मीडिया के वो लोग कौन हैं, जिनके नाम कैलाश विजयवर्गीय के पास है, वे उनके नाम सार्वजनिक करें। विजयवर्गीय के पास प्रमाण हैं तो वे एसआईटी को सौंपे और यदि उन्होंने हवा में यह आरोप लगाया है तो यह मीडिया का अपमान है, उसके लिए वे माफी मांगे।
सलूजा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के पास यदि मीडिया के लोगों के इस कांड में शामिल होने की पुख्ता जानकारी है तो उन्हें हनीट्रेप प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी के पास जाना चाहिए और उनको पत्रकारों की संलिप्तता के प्रमाण सौंपना चाहिए।
सलूजा ने यह भी कहा कि विजयवर्गीय इस बात का भी खुलासा करें कि श्वेता विजय जैन को वे जानते हैं क्या? इनसे उनका पूर्व में परिचय रहा है क्या? और कभी उनकी उन्होंने राजनीतिक मदद की है क्या? उनके किसी संस्थान का उन्होंने शुभारंभ किया है क्या? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय ताजा मामले की जांच को प्रभावित करने के उद्देश्य से व ध्यान भटकाने की कोशिश में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। सलूजा ने कहा कि कमलनाथ सरकार इस प्रकरण की पूरी मुस्तैदी से जांच करवा रही है। जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस