युवा संसद प्रतियोगिता में सेंट पाॅल्स को द्वितीय स्थान


देश के युवा वर्ग में लोकतंत्र की प्रतिष्ठा और उसकी जड़ें मज़बूत करने के उद्देश्य से पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ के तत्वावधान में आयोजित युवा संसद अंतरशालेय प्रतियोगिता में सेंट पाॅल्स को-एड विद्यालय, आनंद नगर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियागिता में सार्थक गौर, चितनैन कौर, उदय रहंगडाले, प्रियंशी शर्मा, दीक्षा चैकसे को विशेष दक्षता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। श्रेष्ठ वक्ता के रूप में सम्मानित सार्थक गौर को दिल्ली स्थित संसद भवन में लोक सभा की प्रत्यक्ष कार्यवाही देखने का सुअवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर प्राचार्य फादर जाॅनसन थरनी ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।


Popular posts from this blog

10 साल में कोरोना से भी बड़ा खतरा बनेगा क्लाइमेट चेंज

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

5 वर्ष में आएंगे 50 चीता