Posts

पेट्रोल, डीजल की मूल्य वृद्धि पर प्रदेश भर में युवा मोर्चा का आंदोलन 

Image
प्रदेश सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर वैट लगाकर जनता के  हितों पर कुठाराघात किया : अभिलाष पांडे भोपाल। कांग्रेस की सरकार प्रदेश में झूठ और प्रपंच के चलते आई है। सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर वैट की दरों में वृद्धि करके आम जनता एवं किसानों के हितों पर कुठाराघात किया है। आज प्रदेश की जनता परेशान है। प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल के वैट टैक्स में दी जा रही राहत को हटाकर अपना असली चेहरा उजागर किया है। यह बात युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे ने जबलपुर में आंदोलन का नेतृत्व करते हुए कही।         भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल पर 5 प्रतिशत वेट टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में रविवार को सभी संगठनात्मक 56 जिलों में धरना प्रदर्शन और गाडियों की अर्थी निकालकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। भोपाल में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वाहन की शव यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय के समीप से प्रारंभ हुई वाहन शव यात्रा 7 नं. बस स्टॉप तक पहुंची, जहां कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया गया। इसीप्रकार प्रदेशभर मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आक्

सविनय अवज्ञा आंदोलन करेगी भाजपा

Image
कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और मनमानी नहीं चलने देंगे : शिवराजसिंह चौहान भोपाल। कांग्रेस ने कर्जमाफी का वादा किया था। बिजली के बिल हॉफ करने का वादा किया था। लेकिन अब सरकार अपने वादों से मुकर रही है। बैंक वाले नोटिस दे रहे हैं। 25-25 हजार रुपए के बिजली के बिल आ रहे हैं। हम सरकार की यह वादाखिलाफी और मनमानी नहीं चलने देंगे। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंदसौर में जनता की अदालत के समापन के अवसर पर कही। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत देने की मांग को लेकर मंदसौर कलेक्टोरेट के सामने दिया गया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन रविवार को संपन्न हुआ। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मांगें पूरी न होने पर सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी। 100 प्रतिशत नुकसान मानकर मुआवजा दे सरकार पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह आंदोलन रचनात्मक आंदोलन है और हम यहां सहयोग करने आये है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण ग्रामीण भाईयों का जो नुकसान हुआ है, उसके लिए केंद्रीय मंत्री

टूटकर फिर खड़े होने का सन्देश देता प्राची वर्मा का “बाल लैंगिक शोषण” पर सोलो कंटमप्रेरी डांस

Image
मध्यप्रदेश में सामाजिक सन्देश देता अपनी तरह का पहला परफार्मेंस भोपाल/ भोपाल के बोट क्लब पर रविवार शाम खिली गुनगुनी धूप के बीच सेफ सिटी यूथ फेलो प्राची वर्मा ने “डांस फॉर चेंज” का प्रस्तुतिकरण कर दर्शकों का मन मोह लिया| “बाल लैंगिक शोषण” पर इस तरह का यह पहला डांस परफार्मेंस रहा|  इस डांस परफार्मेंस की स्क्रिप्ट प्राची ने ख़ुद लिखी और उसे संगीतबद्ध भी किया| प्राची फिलहाल बीएसएसएस कालेज की एम.ए.(अंग्रेजी) की छात्रा हैं और सेफ सिटी फेलो हैं| यह फेलोशिप आवाज और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जा रही है। इसमें प्राची की ही तरह 15 अन्य फेलो भी हैं। इस प्रस्तुति को लेकर प्राची बताती हैं कि उन्होंने एक बच्चे के लैंगिक शोषण की सच्ची कहानी को लेकर स्क्रिप्ट तैयार की और उसे डांस स्टेप के साथ तैयार किया| उन्होने कहा कि मैंने यह सोचा कि डांस को हर कोई करता है लेकिन समाज में बदलाव के लिए इस तरह से सोलो स्ट्रीट डांस कोई नहीं करता| उन्होंने कहा कि मैं यह मानती हूँ कि जनता जो देखना चाहती है, या देखती है हम उसके माध्यम से सामाजिक सन्देश क्यों नहीं दे सकते हैं? बस इसी प्रेरणा से मैं आगे बढीं और इस

विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग  का एक दिवसीय अधिवेशन भोपाल मे हुआ सम्पन

Image
भोपाल।  सुंदरबन नर्सरी लालघाटी भोपाल मे 22 सितंबर 2019 को विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ। जिसमें देश के सभी प्रांतों से 2000 प्रतिनिधियो ने भाग लिया। अधिवेशन में गौ रक्षा, गौ संवर्धन, गो उत्पाद, युवाओं को रोजगार , गोवंश आधारित कृषि, कर्ज मुक्त किसान, पॉलिथीन मुक्त स्वस्थ एवं स्वच्छ भारत के विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विषय पर चर्चा की गई। आज के इस अधिवेशन में विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय हुकुमचंद जी , गौ रक्षा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय खेमचंद जी शर्मा भारतीय गोवंश रक्षा संबंध परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर गुरु प्रसाद जी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित कई प्रमुख भोपाल मे  आज के इस अधिवेशन मे उपस्थित रहे और इन सभी लोगों का हमें विस्तार पूर्वक अनुभव प्राप्त हुआ।  

सी.आर.पी.एफ. ने ब्रह्म कुमारी एवं वर्धमान समूह के साथ मिल लगाए 1100 पौधे

Image
भोपाल , 20 सितम्‍बर। केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बंगरसिया स्थित सैक्‍टर मुख्‍यालय एवं ग्रुप केन्‍द्र के तत्‍वावधान में आज एक विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान से पहले लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति ज्‍यादा जागरूक बनाने के लिए एक व्‍याख्‍यान सत्र आयोजित किया गया। बल के महानिरीक्षक श्री पी.के.पाण्‍डेय ने इस कार्यक्रम का मुख्‍य आतिथ्‍य किया। बल के पुलिस उप महानिरीक्षक गण – आर.एस.चौहान , अजय भरतन , महेश कुमार , अजय कुमार सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक(चिकि‍त्‍सा) डॉ. महेश्‍वरी भगत तथा वर्धमान समूह के डायरेक्‍टर एस.पॉल और ब्रह्म कुमारी संस्‍थान के सदस्‍य बी.के. सतीश कार्यक्रम में विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्‍ताओं ने पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण अभियानों की भूमिका और महत्‍व पर बल दिया। बी.के. सतीश ने अवगत कराया कि ब्रहम कुमारी संस्‍थान द्वारा देश भर में 20 लाख पौधे लगाने का अभियान मेरा भारत , हरित भारत के नाम से चलाया जा रहा है। वहीं वर्धमान समूह के डायरेक्‍टर एस.पॉल ने बताया कि उनकी कम्‍पनी की सी.एस.आर. गतिवि

तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति ही भारत तिब्बत सहयोग मंच का मुख्य मकसद : अर्पित मुदगल

Image
भारत तिब्बत सहयोग मंच एक राष्ट्रवादी संगठन है ! इसकी स्थापना 5 मई 1999 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुई थी ! चूँकि, संगठन ने 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है ! बीस वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में भारत तिब्बत सहयोग मंच राजधानी दिल्ली के इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में 21-22 सितम्बर 2019 को एक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन कर रहा है!  इस अधिवेशन के विभिन्न पहलुओं पर भारत तिब्बत सहयोग मंच मध्यभारत प्रान्त के युवा विभाग प्रान्त अध्यक्ष अर्पित मुदगल ने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच ने अपना बीस वर्ष का कार्यकाल बहुत ही सफलतापूर्वक संघर्षमय वातावरण में पूरा किया है ! चूँकि, इस राष्ट्रवादी संगठन की स्थापना देश प्रेम एवं राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय श्री इन्द्रेश कुमार द्वारा की गयी है ! श्री इंद्रेश जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में भारत तिब्बत सहयोग मंच नित नये आयाम स्थापित कर रहा है ! उनसे कार्यकर्ताओं को ऊर्जा एवं प्रेरणा मिलती रहती है ! महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता  माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी जी मंच क

’’विश्व स्वच्छता दिवस ’’ पर सेंट मोन्टफोर्ट विद्यालय में कार्यक्रम

Image
''विश्व स्वच्छता दिवस ''  राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वी जन्मतिथि के अवसर पर सेंट मोन्टफोर्ट विद्यालय भोपाल द्वारा 21 सितम्बर को स्वच्छता की शपथ ग्रहण की गई। शपथ के साथ विद्यालय के छात्र- छात्राओं को शपथ पत्र वितरित किए गए। जिसमें छात्र दूसरे दिन अपने पालक से हस्ताक्षर करवाकर लाएंगे एवं भोपाल शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएंगे। आयुक्त नगर निगम भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन के अंतर्गत जनजागरूकता हेतु विद्यालय एवं उसके आस -पास के परिसर में शिक्षक एवं छात्र - छात्राओं द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को विद्यालय के उप-प्राचार्य सम्मानीय ब्रदर बाला जोसफ महोदय जी ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया । साथ ही स्वच्छता हेतु अन्य गतिविधियों को भी आयोजित किया गया।''हमने  यह ठाना है, भोपाल को स्वच्छ बनाना है,समान को रखो साफ वरना भविष्य नहीं होगा माफ।।'' नारों के साथ विद्यालय के स्काउट गाइड के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं छात्र -छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिष्चित की। प्राचाय ब्रदर मोनाचन के.के. द्वारा स्वच्छता हेतु प्र