सी.आर.पी.एफ. ने ब्रह्म कुमारी एवं वर्धमान समूह के साथ मिल लगाए 1100 पौधे


भोपाल, 20 सितम्‍बर। केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बंगरसिया स्थित सैक्‍टर मुख्‍यालय एवं ग्रुप केन्‍द्र के तत्‍वावधान में आज एक विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान से पहले लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति ज्‍यादा जागरूक बनाने के लिए एक व्‍याख्‍यान सत्र आयोजित किया गया। बल के महानिरीक्षक श्री पी.के.पाण्‍डेय ने इस कार्यक्रम का मुख्‍य आतिथ्‍य किया। बल के पुलिस उप महानिरीक्षक गण – आर.एस.चौहान, अजय भरतन, महेश कुमार, अजय कुमार सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक(चिकि‍त्‍सा) डॉ. महेश्‍वरी भगत तथा वर्धमान समूह के डायरेक्‍टर एस.पॉल और ब्रह्म कुमारी संस्‍थान के सदस्‍य बी.के. सतीश कार्यक्रम में विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्‍ताओं ने पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण अभियानों की भूमिका और महत्‍व पर बल दिया। बी.के. सतीश ने अवगत कराया कि ब्रहम कुमारी संस्‍थान द्वारा देश भर में 20 लाख पौधे लगाने का अभियान मेरा भारत, हरित भारत के नाम से चलाया जा रहा है। वहीं वर्धमान समूह के डायरेक्‍टर एस.पॉल ने बताया कि उनकी कम्‍पनी की सी.एस.आर. गतिविधियों में स्‍वास्‍थ्‍य एवं शिक्षा की गतिविधियों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण की गति‍विधियां भी प्रमुख रूप से शामिल हैं और वे इस महान कार्य में विश्‍व के सबसे विशाल अर्द्धसैनिक बल के साथ जुड़ कर गौरवान्वित महसूस करते हैं। केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक श्री पी.के. पाण्‍डेय ने इस अभियान के दोनों सहयोगियों के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्‍हें आश्‍वस्‍त किया कि ऐसे महान जनकल्‍याणकारी कार्यो के लिए केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल का सहयोग हमेशा उनके साथ बना रहेगा। व्‍याख्‍यान सत्र के उपरांत आयोजित किए गए वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में ब्रहम कुमारी संस्‍थान के सदस्‍यों, वर्धमान ग्रुप के सदस्‍यों और सी.आर.पी.एफ. के अधिकारियों एवं कर्मियों ने कैम्‍प परिसर और आसपास के क्षेत्र में 1100 पौधे लगाए।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस