’’विश्व स्वच्छता दिवस ’’ पर सेंट मोन्टफोर्ट विद्यालय में कार्यक्रम


''विश्व स्वच्छता दिवस ''  राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वी जन्मतिथि के अवसर पर सेंट मोन्टफोर्ट विद्यालय भोपाल द्वारा 21 सितम्बर को स्वच्छता की शपथ ग्रहण की गई। शपथ के साथ विद्यालय के छात्र- छात्राओं को शपथ पत्र वितरित किए गए। जिसमें छात्र दूसरे दिन अपने पालक से हस्ताक्षर करवाकर लाएंगे एवं भोपाल शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएंगे।


आयुक्त नगर निगम भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन के अंतर्गत जनजागरूकता हेतु विद्यालय एवं उसके आस -पास के परिसर में शिक्षक एवं छात्र - छात्राओं द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को विद्यालय के उप-प्राचार्य सम्मानीय ब्रदर बाला जोसफ महोदय जी ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया । साथ ही स्वच्छता हेतु अन्य गतिविधियों को भी आयोजित किया गया।''हमने  यह ठाना है, भोपाल को स्वच्छ बनाना है,समान को रखो साफ वरना भविष्य नहीं होगा माफ।।'' नारों के साथ विद्यालय के स्काउट गाइड के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं छात्र -छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिष्चित की। प्राचाय ब्रदर मोनाचन के.के. द्वारा स्वच्छता हेतु प्रेरित वचनों के साथ कार्यक्रम सफल व सम्पन्न हुआ। 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट