Posts

Madhya Pradesh Tourism hosts its first Virtual Road Show

Image
Bhopal 29th January, 2021: Madhya Pradesh Tourism recently organized a Virtual Road Show to showcase its wide tourism products and new initiatives. “Madhya Pradesh the Heart of Incredible India is truly honoured and privileged for hosting this virtual Road Show and e- meeting you all.  Madhya Pradesh has always offered an assortment of attractions to everyone who loves to travel. It has wildlife hotspots with 11 National parks & 24 Wildlife sanctuaries with rich Flora and Fauna. "The Tiger State of India” also recently crowned as “Leopard State” for having the highest number of Leopard count in the State.  MPTB is working strategically towards getting more domestic tourists, promoting new travel circuits in different segments to the tourist exploring heritage, culture, adventure, wildlife, spiritual, rural & wellness destinations.  This event helps us to achieve our goals in promoting our tourism products. We are hoping that this road show will stimulate the curiosity amo

कोरोना का सबसे बुरा दौर गुज़र चूका है, पर हमें रहना होगा सावधान : जावड़ेकर

Image
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कि लॉकडाउन ने कोरोना महामारी को हराने में सफलता दिलाई है। अब जब देश लोकडाउन के तीसरे चरण में आ गया है तो लगभग आधा देश 4 मई से पूरी तरह से सक्रीय हो सकेगा।   कहा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना का सबसे बुरा दौर गुज़र चूका है लेकिन लोगों को सावधानी के साथ सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक कि इस महामारी पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पा लिया जाता हमें सभी सावधानियों एवं निर्देशों का पालन करना होगा। जावड़ेकर ने कहा भारत ने समय समय पर इस महामारी से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं जो कई देशों से बेहतर साबित हुए जैसे कि लॉकडाउन का फैसला। इसी लिए लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। देश के सभी क्षेत्रों को अलग अलग ज़ोन्स में परिभाषित कर दिया गया है। मंत्री जी ने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने को हमें अपनी रोज़मर्रा की आदतों में शामिल करना होगा जब तक कि इस महामारी का कोई टीका नहीं बन जाता। 

रामायण बना दुनिये का अब तक का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला धारावाहिक।

Image
रामायण धारावाहिक जो कि अब अपने अंतिम चरण में हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला धारवाहित बन गया है। लगभग 7.7 करोड़ से अधिक दर्शकों ने 16 अप्रैल तक इस धारावाहिक को देखा है। रामानंद सागर का लोकप्रिय T.V. धारावाहिक जिसको कि दूरदर्शन पर दूसरी बार दिखाया जा रहा था दुनिया का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया है। 28 मार्च को DD नेशनल पर रामायण का प्रसारण शुरू किया गया था एवं यह भारत में हर सप्ताह सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला धरवाहियक बना रहा। दूरदर्शन पर रामायण के पुनः प्रसारण का मुख्या उद्देश्य लोगों को घर में इस लोकप्रिय धारावाहिक द्वारा बांधे रखना था। DD नेशनल का 16 अप्रैल को ट्वीट। सबसे पहले इस धारावाहिक का प्रसारण देश में 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक हुआ था।                    

पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने शासन से मांगे जवाब।

भोपाल निवासी सुखविन्दर सिंह लल्ली के आवेदन पर मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस महानिवेशक से मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल ने 29 अप्रैल तक प्रतिवेदन माँगा है जिसमे उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सम्बंधित प्रबंधों के सम्बन्ध में प्रश्न किये हैं। आयोग ने निम्नांकित चार बिन्दुओं पर प्रतिवेदन माँगा है:- ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या कितनी है एवं कितने मास्क क्रय कर उपलब्ध कराए गए हैं? क्या पुलिसकर्मियों को उचित गुणवत्ता के पी.पी.ई. किट्स उपलब्ध कराए गए हैं? इस प्रयोजन हेतु कितने किट्स क्रय किये गए हैं? प्रदेश में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या कितनी है एवं उनके उपचार की क्या व्यवस्था की गयी है? मृत्यु होने पर शासन ने परिवार की सहायता हेतु क्या योजना तैयार की है? पुलिसकर्मियों पर हमला एवं अन्य अपराध होने पर क्या कार्यवाही की व्यवस्था है?

अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद का मुख्यमंत्री को ज्ञापन।

Image
कोरोना महामारी एवं सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते प्रदेश के विद्दार्थियों को आ रही समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री नीलेश सोलंकी ने मेल द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को ज्ञापन दिया। अभाविप ने माननीय मुख्यंत्री जी से यह मांगे करी हैं :- • प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 10वीं व 12वीं तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अपने पाठ्यकमों से संबंधित आगामी परीक्षाओं के विषय में संशय की स्थिति बनी हुई है, जिसे स्पष्ट करने हेतु स्कुली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी कर अपनी नीति स्पष्ट करें साथ ही प्रदेश की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षाओं के आयोजन एवं मुल्याकंन कार्यो में सेवा निवृत प्राध्यापकों एवं शैक्षिक योग्यता प्राप्त निजी विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को सम्मिलित किया जाये, जिससे परीक्षा परिणाम शीघ्रता से घोषित किये जा सके । • प्रदेश के विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क, प्रवेश परीक्षा शुल्क एवं आगामी सत्र की शिक्षा शुल्क माफ किया जाये। • प्रदेश

गूगल की नई AR  टेक्नोलॉजी से अब आप अपने घर बैठे किसी भी जानवर का 3D व्यू देखिये | 

गूगल की नई AR  टेक्नोलॉजी से अब आप अपने घर बैठे किसी भी जानवर का 3D  व्यू देखिये |  कोरोना वायरस के चलते हम घर से बाहर चिड़ियाघर देखने तो जा नहीं सकते | गूगल के इस नए ar 3D  फीचर से अब हम जानवरों   को अपने घर में बुला सकते है | गूगल में चिड़िया घर का अनुभव करने के लिए :- 1 गूगल पर   किसी भी जानवर का नाम सर्च करें जैसे "tiger" 2 विकिपीडिया के डिस्क्रिप्शन के नीचे स्क्रॉल करें | 3 वहां बने जानवर के 3D  मॉडल को दबायें | 4 घर में चिडयाघर का मज़ा लें |

UK में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में एक दिन में 27% की बढ़त।

Image
        UK में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में एक दिन में 27% की बढ़त। सरकार का कहना है कि   अब तक अस्पतालों में 1789 लोग अपनी जान गवाँ चुके हैं। इसका   कारण ब्रिटेन की शुरुवाती लापरवाही बताई जा रही है। ढाई लाख मौतों का अंदाज़ा लगाने वाले आंकड़ों के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में सख्त कानून लागू   कर दिए हैं। मंगलवार को लंदन के एक अस्पताल से एक 13 वर्ष के बच्चे की मौत की खबर आई। यह ब्रिटेन की अब तक की सबसे काम उम्र की मौत है।