कोरोना का सबसे बुरा दौर गुज़र चूका है, पर हमें रहना होगा सावधान : जावड़ेकर

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कि लॉकडाउन ने कोरोना महामारी को हराने में सफलता दिलाई है। अब जब देश लोकडाउन के तीसरे चरण में आ गया है तो लगभग आधा देश 4 मई से पूरी तरह से सक्रीय हो सकेगा।


 


कहा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना का सबसे बुरा दौर गुज़र चूका है लेकिन लोगों को सावधानी के साथ सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक कि इस महामारी पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पा लिया जाता हमें सभी सावधानियों एवं निर्देशों का पालन करना होगा। जावड़ेकर ने कहा भारत ने समय समय पर इस महामारी से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं जो कई देशों से बेहतर साबित हुए जैसे कि लॉकडाउन का फैसला। इसी लिए लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। देश के सभी क्षेत्रों को अलग अलग ज़ोन्स में परिभाषित कर दिया गया है। मंत्री जी ने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने को हमें अपनी रोज़मर्रा की आदतों में शामिल करना होगा जब तक कि इस महामारी का कोई टीका नहीं बन जाता। 


Popular posts from this blog

10 साल में कोरोना से भी बड़ा खतरा बनेगा क्लाइमेट चेंज

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

5 वर्ष में आएंगे 50 चीता