अलामी मरकज़ बंग्लेवाली मस्जिद (निजामुद्दीन) में हुइ जनसमारोह से हुईं 7 मौतें।

       


अलामी मरकज़ बंग्लेवाली मस्जिद (निजामुद्दीन) में हुइ जनसमारोह से हुईं 7 मौतें।


13 से 15 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में एक अंतर्राष्ट्रीय जनसमारोह आयोजित किया  गया था जिसमे अनेक देशो से आए श्रद्धालुओं समेत कुल 2000 लोगों ने भाग लिया। भाग लेने वाले श्रद्धालु आयोजन के बाद देश के अनेक राज्यों में यात्रा कर चुके हैं।


अब तक इन श्रद्धालुओं में से 7 लोगों की मृत्यु हो गयी है जिनमे से 6 तेलंगाना में और 1 कश्मीर में थे। 5 से अधिक और राज्यों से 24 पॉजिटिव मामले सामने रहे हैं। अब तक 1500 से अधिक लोगों को मस्जिद में ही क्वॉरंटीन कर दिया गया है और पुलिस करीबन 800 श्रद्धालुओं की खोज कर रही है जो अन्य राज्यों में वापस चले गए। मरकज़ के मुखिया मौलाना साद कंडालवी के खिलाफ हज़ारो लोगों की जान खतरे में डालने के लिए FIR दर्ज कर ली गयी है।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट