माण्डू में महिला रेल कर्मचारी शिविर का आयोजन

  पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल की स्टॉफ बेनिफिट फण्ड (कर्मचारी हितलाभ निधि) कमेटी द्वारा महिला रेल कर्मचारी शिविर का आयोजन मध्य प्रदेश के धार जिला के माण्डू में किया गया है। 
    मण्डल रेल प्रबंधक,भोपाल श्री उदय बोरवणकर ने आज दिनांक 08.02.2020 को मण्डल कार्यालय से शिविर में महिलाओं को ले जाने वाली बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मण्डल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) श्री एच.एस.मीना, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री एम.एस.यादव सहित कार्मिक विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर की वापसी कल दिनांक 09.02.2020 को शाम तक होगी।
    इस शिविर में भाग लेने हेतु महिला रेल कर्मियों से आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें आवेदन करने वाले सभी 139 महिलाओं का चयन कमेटी द्वारा किया गया। इनमें से होशंगाबाद, इटारसी से 45 एवं भोपाल, हबीबगंज से 77 महिलाओं द्वारा शिविर में भाग लेने की सहमति दी गयी। तदनुसार कमेटी द्वारा इटारसी एवं भोपाल से बसों की व्यवस्था की गयी है। इस शिविर में जाने-आने, रूकने, खाने आदि की व्यवस्था स्टॉफ बेनिफिट फण्ड कमेटी द्वारा की जायेगी।
                    
जनसम्पर्क अधिकारी,प.म.रेल,भोपाल


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस