एलआईसी के शेयर बेचने की घोषणा का विरोध; बीमा कर्मियों का प्रदर्शन, आज भी एक घंटे काम बंद



  • सभा को अनूप शर्मा, विकास अधिकारी संगठन के मंडल महासचिव साजन मैथ्यू तथा भोपाल डिवीजन इन्श्योरेंस एम्प्लाईज यूनियन के महासचिव मुकेश भदौरिया ने संबोधित किया


 

भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा एलआईसी के शेयर बेचने की घोषणा के खिलाफ एलआईसी के कर्मचारियों व अधिकारियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। ये कर्मचारी मंगलवार को भी एक घंटे की काम बंद हड़ताल करेंगे। इसका आह्वान फेडरेशन ऑफ एलआईसी क्लास वन ऑफिसर्स एसोसिएशन, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया व आल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन ने किया है।


सोमवार को अरेरा हिल्स स्थित मंडल दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया गया। वहां सभा भी हुई, इसे अनूप शर्मा, विकास अधिकारी संगठन के मंडल महासचिव साजन मैथ्यू तथा भोपाल डिवीजन इन्श्योरेंस एम्प्लाईज यूनियन के महासचिव मुकेश भदौरिया ने संबोधित किया। वक्ताओं ने एलआईसी की आंशिक हिस्सेदारी शेयर बाजार में बेचने के केन्द्र सरकार के प्रस्ताव को निगम के 40 करोड़ से ज्यादा निजी और सामूहिक बीमितों के हितों के खिलाफ बताया। वक्ताओं ने कहा कि इस फैसले से देश के विकास में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले देश के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान एलआईसी के देश के विकास मे किए जाने वाले जरूरी निवेश प्रभावित होंगे। इससे निजी क्षेत्र के निहित स्वार्थों का हस्तक्षेप बढ़ेगा।



एलआईसी के भोपाल मंडल के भोपाल शहर के सभी दफ्तरों, सीहोर, शुजालपुर, शाजापुर, ब्यावरा, विदिशा, गंजबासौदा, रायसेन, बरेली, पिपरिया, होशंगाबाद, इटारसी, हरदा, पाथाखेड़ा, बैतूल तथा अन्य शहरों के सैटेलाइट कार्यालयों में अधिकारियों, विकास अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया।



Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस