भोपाल हाट परिसर में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का आगाज


भोपाल, 09.02.2020। भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्थशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे का आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। इस एक्सपो देश के विभिन्न राज्यो के बुनकर समितियां अपनी हैण्डलूम वस्त्र के स्टॉल लगाये हुये है। जिसमें पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, कर्नाटक, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के बुनकर हैण्डलूम वस्त्र लेकर आये है। इस आयोजन का मुख्य उददेश्य हाथकरघा को प्रोत्साहन एवं हैण्डलूम वस्त्रों को मार्केटिंग प्लेट फार्म उपलब्ध कराना है। 9 फरवरी से प्रारंभ होने वाले स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार श्री अरूण दीक्षित के द्वारा किया गया। श्री दीक्षित ने हैण्डलूम वस्त्रों के बारे में कहां कि भारतीय संस्कृति में हैण्डलूम वस्त्र शदियों से लोगों के बीच बसा हुआ है। मशीनी योग के कारण बीच में खादी वस्त्रों का चलन कम हो गया था। लेकिन जल वायु परिवर्तन और सरकार की हैण्डलूम वस्त्रों को बढ़ावा देने वाली नीतियों के कारण फिर से खादी, कॉटन, रेशम के हैण्डलूम वस्त्र फिर से तेजी से चलन में आ गये है। एक्सपो प्रभारी, अशोक निगम के अनुसार इस बार एक्सपो में आधुनिक फेशन के साथ जोड़ा गया है। जिसमें इन वस्त्रों के प्रदेश के इतिहासिक पुरातात्विक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों को शिल्पों में उकेरने का प्रयास किया गया है। साथ ही बनारसी साडि़यां, पश्चिम बंगाल की साडि़यां, महेश्वर, चंदेरी की साडि़यां, जयपुर की रजाईयां और अन्य फेबरिक ग्राहकों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहेगा। 


साथ ही ग्राहकों के मनोरंजन के लिये भोपाल हाट परिसर में गीत संगीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बासुरी वादन हुआ जिसमें पुराने गीतों को बासुरी की धुन में गाया गया। जिसमें गीत मेरा मन दर्पण कहलाये, एक राधा एक मीरा दोनो ने श्याम को चाहा, तुम अगर साथ देने का बादा करो सहित अनेक गीत और भजन बासुरी की धुन में गाये गये। कार्यक्रम का सफल संचालन उद्घोषक लखन गुरू ने किया।  यह एक्सपो दिन में 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भोपाल हाट परिसर में 24 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।
प्रभारी
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस