भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो की धूम,

स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो, 2020 दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक


सामान्य लोगों के अलावा प्रशासनिक वर्ग को पसंद है हैण्डलूम कपडे़



भोपाल 11.02.2020।  भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02.2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपोे का मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो लगा हुआ है स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे है। उनमें से एक मृगनयनी एम्पोरियम के स्टॉल पर जिला अशोकनगर चंदेरी की साडि़यों की अनेक वैरायटी उपलब्ध है, जिनमें बाग प्रिन्ट, दाबू प्रिन्ट, इण्डीगो प्रिन्ट और कलमकारी प्रिन्ट की खूबसूरत साडि़यां चंदेरी के बुनकरों द्वारा बनाकर भेजी गई है। इन साडि़योंं को प्रशासनिक लोगों के अलावा सामान्य लोग भी खूब पसंद कर रहे है। ये साडि़यां अनेक खूब सूरत स्टाइलों में रेशम के धागों से बनी हुई है। शिवाजी नगर भोपाल से आये ग्राहक गीतिका ने बाघ प्रिन्ट की साड़ी खरीदी जिसकी कीमत 1800 रू. थी। इस एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यो की बुनकर समितियां अपनी हैण्डलूम वस्त्र के स्टॉल लगाये हुये है। जिसमें पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, कर्नाटक, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के बुनकर हैण्डलूम वस्त्र लेकर आये है। 


फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को पसंद है हैण्डलूम साडि़यां
    स्पेशल एक्सपो में आये बुनकर शाहनाबाज अंसारी ने बताया की चंदेरी में सुई धागा फिल्म की शूटिंग हुई थी। जहां पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने चंदेरी साडि़यां की बहुत तारीफ की थी। कई डिजाईन दार हैण्डलूम साडि़यां अनुष्का ने खरीदी थी। जिसमें चंदेरी वालो ने 45 हजार की चौडे़ बॉडर की बूटी जड़ी हुई साड़ी अनुष्का को उपलब्ध कराई थी। तब से ग्राहक अनुष्का वाली साड़ी की मांग मृगनयनी एम्पोरियम के स्टॉल से करते है।



भोपाल हाट के शानदार मंच पर सजी नये पुराने गानों की महफिल
स्पेशल एक्सपो की चकाचोंध के दौरान भोपाल हाट के मंच पर नये पुराने गानों की महफिल सजी जिसमें “ मौसम बीट म्युजिकल ग्रुप “ के कलाकारों ने समा बांध दिया कार्यक्रम की शुरूआत गायक राजकुमार ने भजन “ मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है “ से की जिसे सुनकर दर्शक भक्ती मय हो गये उसके बाद गायिका नीति शर्मा ने “ अखियों के झारोंखो से “ गीत गाकर सबको गुन गुनाने पर मजबूर कर दिया उसके बाद गायक जितेन्द्र चौहान ने आशिकी फिल्म का गीत “ तु मेरी जिन्दगी है “ गाकर दर्शको की खूब तालियां बटोरी वही एंकर और सिंगर लखन गुरू ने गीत “ तुम अगर साथ देने का बादा करो “ गीत गाकर एक दूसरे से बादा निभाने की अपील की इसके बाद “ अगर आशमा तक मेरे हाथ जाते “ गीत को निश्चल वर्मा ने अपने साथी कलाकार के साथ गाकर खूब तालियां बटोरी इस तरह नये पुराने सुपरहिट गीतों के साथ मौसम बीट म्यूजिकल ग्रुप के रात 9 बजे तक हैण्डलूम वस्त्रों की खरीदी कर रहे दर्शकों का मनोरंजन किया कार्यक्रम का सफल संचालन उदघोषक लखन गुरू ने किया। यह एक्सपो दिन में 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक भोपाल हाट परिसर में 24 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस