आरजीपीवी परीक्षा परिणामों में राधारमण विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन


भोपाल। हाल ही में राजीव गांधी प्रौद्यागिकी विश्वविद्यालय - आरजीपीवी- द्वारा घोषित बीई-सातवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने एकबार पुनः शानदार प्रदर्शन किया है। घोषित परिणामों के मुताबिक समूह के महाविद्यालयों -आरआईटीएस व आरईसी के परीक्षा परिणाम क्रमशः 93.96 तथा 94.94 प्रतिशत रहा। सीएसई व ईएक्स विषयों में तो आरईसी के विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत सफलता हासिल की।
आरईसी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के भास्कर कुमार 9.13 एसजीपीएस के साथ समूह के टाॅपर रहे। वहीं सीएस विषय की मानसी देशमुख 8.88 एसजीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर आईं। ईएक्स के विवेक शर्मा 8.63 एसजीपीएस प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार सीई विषय के हिमांशु कुमार 8.44 एसजीपीएस के साथ चैथे स्थान पर आए।  
आरआईटीएस के ईएक्स विषय के विद्यार्थी सौरभ सिंह ने 8.75 सीजीपीएस के साथ काॅलेज में टाॅप किया तो वहीं एमई के अमित कुमार सोनी 8.69 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर आए। वहीं 8.63 के समान एसजीपीएस के साथ सीएस की हिमांशी पवार व आईटी के हिमांशु साहू ने तीसरा स्थान पाया। सीई के जसलोक यादव 8.38 एसजीपीएस के साथ चैथे स्थान पर रहे।  
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शानदार परीक्षा परिणामों का श्रेय ग्रुप डायरेक्टर ,सभी डायरेक्टर फैकेल्टी एवं समस्त स्टाफ को जाता है  समूह विगत एक से अधिक दशक से शानदार परीक्षा परिणामों व प्लेसमेंट की वजह से पूरे मध्यभारत के ख्यातिनाम संस्थानों की सूची में शामिल है। समूह में मौजूद मैनिट सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा विश्वस्तरीय शिक्षण-प्रशिक्षण सुविधाओं के चलते वर्षभर पढ़ाई लिखाई का माहौल रहता है जिससे विद्यार्थी हमेशा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे हैं।


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट