स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु एकजुटता के साथ करें बेहतर कार्य

निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने  दिये निर्देश



भोपाल, 4 जनवरी 2020
    स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाकर भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए नगर निगम की टीम दिन-रात कठोर परिश्रम के साथ भोपाल को कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए कार्य कर रही है। निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने शनिवार को निगम के स्वच्छता कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि आप सभी ने स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु पूरे वर्ष बड़ी लगन और मेहनत के साथ कार्य किया है। भोपाल शहर को कोई भी हलके में नहीं ले सकता, स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत दो तिमाही में नगर निगम भोपाल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अंतिम दिनों में निगम की पूरी टीम को एकजुटता के साथ  पूरी लगन और मेहनत के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदण्डों के अनुरूप सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने में जुट जाएं तथा निर्देशानुसार स्वच्छता के कार्यों को संपादित करे तो निश्चित ही भोपाल शहर देश का सबसे स्वच्छ शहर बनेगा। इस मौके पर निगम आयुक्त श्री दत्ता ने निगम की स्वच्छता टीम का उत्साहवर्धन करते हुए सभी से समन्वय के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के फायनल मुकाबले में अपना उत्कर्ष प्रदर्शन करने का आव्हान किया इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री कमल सोलंकी, श्री राजेश राठौर, श्री मेहताब सिंह गुर्जर, श्री मयंक वर्मा, श्री पवन कुमार सिंह , उपायुक्त श्री एल.आर. कोली, श्री हरीश गुप्ता, श्री विनोद शुक्ला, श्री मनोज श्रीवास्तव सहित सभी जोनल अधिकारी, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक तथा स्वच्छता कार्य में संलग्न सभी कर्मचारी मौजूद थे।


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस