सिस्टेक मे 28 जनवरी से ‘निर्माण 2020’ का आठवां संस्करण आयोजित होगा 


भोपाल, जनवरी 22, 2020 : सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सिस्टेक) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग का  सिग्नेचर इवेंट ‘निर्माण 2020’ का आयोजन 28 जनवरी से गांधी नगर कैम्पस मे होगा । दो दिवसीय ‘निर्माण 2020’ इस साल इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कॉन्क्लेव पर केंद्रित रहेगा और इसका आयोजन सिस्टेक मैकेनिकल इंजीनियर्स एसोसिएशन(SMEA) के बैनर तले ऑटोमोटिव इंजीनियर्स सोसायटी (SAE) और इंडियन इंस्टीटूशन ऑफ़ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग (IIIE) व स्टूडेंट चैप्टर के ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के मार्गदर्शन मे होगा । ‘निर्माण 2020’ को इस वर्ष टीईक्यूआईपी III के  तहत आर.जी.पी.वी. ने प्रायोजित किया गया है। ‘निर्माण 2020’ का उद्देश्य ई-वाहन स्टार्ट-अप के जीवनचक्र पर विशेष अंतर्दृष्टि प्रदान करना है । कॉन्क्लेव मे उद्योग स्तर की कार्यशालाएँ, पैनल चर्चाएँ, प्रस्तुतियाँ, नवीन केस स्टडीज, स्टार्ट-अप केस स्टडीज़, नीतियां और व्यवसाय मॉडल शामिल होगी जिसमें वर्ल्ड ऑटो फोरम, मैड अबाउट व्हील्स, एआरएआई अकादमी आदि के विशेषज्ञ मैजूद रहेगे ।


‘निर्माण 2020’ का लक्ष्य टेक्नोक्रेट्स मे विज्ञान और इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं से नवाचार व निर्माण करना है। निर्माण 2020’ मे टेक्नोक्रेट्स इलेक्ट्रिक वाहन के डिजाइन के साथ तकनीकी सोच और अवधारणा से जीवन मे गुणवत्ता लाने का प्रयास करेगे। ‘निर्माण 2020’ ई-वाहन पर एक प्रतियोगिता भी आयोजित करेगा जिसमें प्रतिभागी टीम को सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय योजना, सर्वश्रेष्ठ डिजाइन, इनोवेशन, प्रोटोटाइप, बैटरी प्रबंधन प्रणाली आदि क़े आधार पर 1 लाख रुपये तक का पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। 


Nitish Talwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस