सागर पब्लिक स्कूल कटारा एक्सटेंशन में टेनिस कोर्ट का उद्घाटन 


भोपाल, 6 जनवरी, 2020 : अपने स्पोर्ट्स के अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे को आगे बढाते हुये सागर पब्लिक स्कूल कटारा एक्सटेंशन ने आज अपने कैंपस में लॉन टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया। टेनिस कोर्ट का उद्घाटन श्री संदीप यादव, आई.ए.एस., कमिश्नर पंचायत राज मध्य प्रदेश द्वारा किया गया जो अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन प्लेयर 45+ आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है ।  इस अवसर पर सागर ग्रुप के मैंनेजिंग डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल, सागर ग्रुप के डायरेक्टर श्री सागर सुधीर अग्रवाल, स्कूल की वाइस प्रिंसिपल प्राची वर्मा, आमंत्रित अतिथिगण व सागराईट्स उपस्थित रहे। टेनिस कोर्ट अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर बनाया गया है और अब स्कूल के स्पोर्ट्स के बुनियादी ढांचे का अहम हिस्सा है। टेनिस कोर्ट के अलावा, स्कूल के स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा में दो बास्केट बॉल कोर्ट, सॉकर ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट, स्विम्मिंग पूल, स्केटिंग रिंक, ताइक्वांडो, जूडो, स्नूकर आदि जैसी सुबिधाए मौजूद हैं। स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूल शीध्र ही एथलेटिक ट्रैक लॉन्च करेगा । अपने सम्बोधन मे श्री यादव ने छात्रों को सक्रिय रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होने स्कूल द्वारा प्रदान की जा रही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा को उपयोग मे रोज लाने और अपने सम्पूर्ण विकास के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम का समापन स्कूल की वाइस प्रिंसिपल प्राची वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ।


NitishTalwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट