निगम का राजस्व अमला वसूली के साथ स्वच्छता के कार्यों से भी संलग्न रहेगा

निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने राजस्व विभाग की बैठक में दिए निर्देश


भोपाल, 05 जनवरी 2020
    निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने राजस्व विभाग के अमले को निर्देशित किया है कि वह राजस्व वसूली कार्य के साथ ही अपने क्षेत्र में स्वच्छता हेतु किए जा रहे कार्यों को और अधिक बेहतर ढंग से संपादित करने व स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करने व स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदण्डों अनुसार स्वच्छता कार्य व गतिविधियों को बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु संलग्न रहेगा। श्री दत्ता ने राजस्व अमले को निर्धारित लक्ष्य अनुसार राजस्व वसूली करने के भी सख्त निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त श्री कमल सोलंकी व श्री राजेश राठौड, उपायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल, सहायक आयुक्त श्रीमती संध्या चतुर्वेदी के अलावा जोनल अधिकारी, सहायक यंत्री जलकार्य, प्रभारी राजस्व, वार्ड प्रभारी, सहायक राजस्व निरीक्षक आदि मौजूद थे। 
    निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने रविवार को आई.एस.बी.टी. स्थित सभाकक्ष में राजस्व विभाग की बैठक आहूत कर वार्ड एवं जोन में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन प्रातः 06ः00 बजे से अपने संबंधित क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यों एवं स्वच्छता की गतिविधियों से जुड़कर साफ-सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता में सक्रिय सहयोग हेतु नागरिकों को प्रेरित करेंगे तथा समय-समय पर इस संबंध में दिए जाने वाले निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित करेंगे। निगम आयुक्त ने बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार शत-प्रतिशत राजस्व वसूली की जाए। श्री दत्ता ने कहा कि राजस्व वसूली कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वसूली के अनुसार ही संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने के संबंध में विचार किया जाएगा। 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस