मेरा शहर भोपाल नंबर 01 बनेगा - दिग्विजय सिंह

वार्ड क्र. 27 में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री दिग्विजय सिंह के मुख्य आतिथ्य  में प्रारंभ हुआ स्वच्छता जनजागरूकता महाअभियान 



                                                  भोपाल, 08 जनवरी 2020
 स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अंतर्गत भोपाल शहर को साफ, स्वच्छ रखने, स्वच्छता कार्यों एवं स्वच्छता की गतिविधियों में नागरिकों को सक्रिय सहयोग हेतु प्रेरित करने के दृष्टिगत निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में ‘‘चाय पर चर्चा’’, स्वच्छता संवाद एवं स्वच्छता रैलियां आदि का आयोजन किया जा रहा है और इन आयोजनों में उपस्थित जन को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है एवं सकारात्मक फीडबैक देने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड क्र. 27 में स्वच्छता जनजागरूकता महा अभियान का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य श्री दिग्विजय सिंह के मुख्य आतिथ्य व निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता की विशेष उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरा शहर भोपाल स्वच्छता में नंबर 01 बनेगा। हम सब मिलकर इसे सबसे स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनायेंगे। महाअभियान के शुभारंभ अवसर पर पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा, स्थानीय पार्षद श्री प्रदीप मोनू सक्सेना, पार्षद श्री अमित शर्मा व श्री योगेन्द्र सिंह चौहान गुड्डू, उपायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, प्राध्यापक, व्यवसायी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 
कोटरा सुल्तानाबाद में बुधवार को आयोजित स्वच्छता जनजागरूकता महाअभियान कार्यक्रम में सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि स्वच्छता हम सबकी और विशेषकर बच्चों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि वह सड़क आदि पर गंदगी करने वालों को रोके और स्वयं भी इससे बचे। श्री सिंह ने कहा कि हमें अपने शहर भोपाल को सुंदर बनाना है, पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पेड-पौधे लगाना है और जिनके पास स्थान नहीं है वह गमलो में पौधे लगाए और घरों में गीले कचरे से केंचुए की खाद बनाये। श्री दिग्विजय सिंह ने उपस्थितजन का आव्हान किया कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश में एवं नगर निगम भोपाल द्वारा भोपाल शहर में जो अभियान चलाया जा रहा है हमें उसे सफल बनाना है। इस अवसर पर पार्षद श्री प्रदीप मोनू सक्सेना, श्री अमित शर्मा व श्री योगेन्द्र सिंह चौहान गुड्डू ने भी उपस्थितजन को स्वच्छता में सक्रिय सहयोग देने, गीला, सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने और अलग-अलग ही कचरा वाहन को देने हेतु प्रेरित करते हुए भोपाल शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने की अपील की। कोटरा सुल्तानाबाद के अनेक क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस