मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन



मध्यांचल प्रोफेशलन विश्वविद्यालय में दिनांक 04.01.2020 को एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती को दीप प्रज्जवलन करके किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ. रत्ना शर्मा (काउन्सलर संस्कार वैली स्कूल) अतिथि डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, डॉ. पी.के. श्रीवास्तव, डॉ. रजनीश करन, डॉ. जी.एस. चौहान, डॉ. सी.जे.वर्मा आदि सभी डीन, HOD तथा विभिन्न राज्यस्तरीय विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों से आए हुए फैकल्टी (शिक्षक) तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे, इस सत्र में डॉ. रत्ना शर्मा जी ने बताया कि किस तरह से अपने आत्मविश्वास से खुद को जीवन में तरक्की के रास्ते पर अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ सकते हैं। आपके जीवन में कठिनाईयाँ या परेशानीयाँ आना तो लाज़मी है परन्तु संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेना एक कुशल शिक्षक की विशेषता है। 
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ. श्री जी सेठ मैडम सत्य साँई कॉलेज स्वयं यू.जी.सी. कॉर्डीनेटर, कॉर्डीनेटर एन्टी रैगिंग कमेटी की सदस्य हैं उन्होंने स्वयं चैनल के विषय में काउन्सलर जानकारी दी जो सभी शिक्षकों तथा घर पर बैठे लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है, स्वयं चैनल के द्वारा इंजीनियरिंग, आर्टस एजूकेशन साईंस आदि सभी विषयों में ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है, हमारे विश्वविद्यालय के प्रो. चान्सलर डॉ. अजीत सिंह पटेल जी ने सभी शिक्षकों का तहे दिल से स्वागत किया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया, कार्यक्रम के अंत में डॉ. जी.एस. चौहान जी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों तथा अतिथियों का धन्यवाद किया। यह कार्यक्रम डॉ. जी.एस. चौहान जी के संरक्षण में किया गया। 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस