मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में  अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी


मध्यांचल प्रोफेशलन विश्वविद्यालय में फेकल्टी ऑफ मेनेजमेन्ट एवं कॉमर्स विभाग में अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों के स्टाफ मैम्बर्स ने भाग लिया। जिसमें इंजी. अखिल अग्रवाल, वरिष्ठ निदेशक हार्डवेयर, Engineer Jupiter Network USA ने बताया कि कैसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में उत्कृष्टता के लिए और उन्होंने यह भी बताया कि विश्व अर्थव्यवस्था विश्व के सम्पूर्ण देशों की अर्थव्यवस्था पर आधारित अर्थव्यवस्था का बोध होता है और किसी भी देश की अर्थव्यवस्था हम सब पर निर्भर करती है इसलिए अगर आप बढ़ेंगे तो संगठन या वह संस्थान बढ़ेगा जहां आप कार्य कर रहे है, और संगठन बढ़ेंगे तो देश बढ़ेगा। बाद में स्टाफ ने अग्रवाल जी से प्रश्न पूछे और उन्होंने उन सभी प्रश्नों का उत्तर बखूबी दिया।
मध्यांचल प्रोफेशलन विश्वविद्यालय के एडवाईजर डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने भी विश्व अर्थव्यवस्था के बारे में बहुत सारी बातें स्पष्ट रूप से समझाईं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शैलेश जैन ने सभी का स्वागत किया तथा उन्होंने बताया की अर्थव्यवस्था में किस तरह से उतार चढ़ाव आते हैं, और प्राकृतिक संसाधन को अन्वेषण करने से ही अर्थव्यवस्था बनी है। और कैसे अर्थव्यवस्था को संतुलित किया जाए हम सभी को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए तथा हम सबका इसमें योगदान होना चाहिए। सभी स्टाफ ने इस सेमिनार को महत्तवपूर्ण बताया। अन्त में प्रो. सी.जे. वर्मा, डायरेक्टर फार्मेसी ने सभी को धन्यवाद दिया।
इस संगोष्ठि में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिनेश पटेल, कार्यकारी निदेशक, डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, एडवाईजर, डॉ. शैलेश जैन कुलसचिव, डॉ. सुनिल अग्रवाल एवं इंजी. अखिल अग्रवाल उपस्थित थे।    


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस