’’मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय भोपाल व्दारा रीवा में उत्कृष्ठ शिक्षकों का हुआ सम्मान’’ 


मध्यप्रदेश के तकनीकि शिक्षा संस्थानों में प्रमुख स्थान रखने वाले मध्यांचल प्रोफेशलन विश्वविद्यालय तथा पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन भोपाल द्वारा विषय चयन के मार्गदर्शन विषयों पर मंथन करने हेतु ’’समागम’’ टीचर्स मीट का आयोजन रीवा में किया गया। जिसमें रीवा के साथ रायपुर कचीलिपान, मनगवा, देकहा बेला आदि के स्कूल वा कोचिंग संचालकों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
श्री नागेन्द्र सिंह, प्राचार्य, सरस्वती हाई स्कूल, नेहरू नगर, बाला प्रसाद तिवारी, प्राचार्य सागरा, टी.एस. पाण्डेय, बी.एन.पी. स्कूल, संचालक, बी.डी. मिश्रा - नोबल एकेडमी, रमेश पाण्डेय, प्राचार्य, मरतन्ड स्कूल ने सभा को सम्बोधित किया तथा शिक्षा पर प्रकाश डाला। प्रो. चांसलर, मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय तथा वाइस चेयरमैन पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन भोपाल डॉ. अजीत सिंह पटेल जी ने छात्रों को रोजगार मुखी कोर्स कराने तथा जॉब दिलाने की हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी डॉ. विक्रान्त जैन Director – Activity & Admission और डॉ. जी.एफ. अन्सारी Director – First Year मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. पवन तिवारी, मेकेनिकल विभाग ने किया तथा आभार व्यक्त किया।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस