मारूति सुजुकी ने सड़क सुरक्षा को सशक्त बनाने की ली  शपथ


50 लाख से अधिक ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने के बाद मारूति सुजुकी ने सड़क सुरक्षा को सशक्त बनाने की शपथ ली


• मारूति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल (MDS) और इन्सटीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड ट्रैफिक रीसर्च (IDTR)–उम्मीदवारों को लर्नर, रिफ्रेशर और इवैल्यूएशन कोर्सेज में कर रहे हैं प्रशिक्षित


• ड्राइविंग प्रशिक्षण सुविधाओं में वैज्ञानिक रूप से तैयार किए गए टेस्ट ट्रैक, ड्राइविंग सिमुलेटर और उपयुक्त पाठ्यक्रम का इस्तेमाल किया जाता है


• सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा के लिए व्यवहारिक कौशल के साथ तकनीकी कौशल पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है


नई दिल्ली, 14 जनवरी, 2020: मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने कुल 50 लाख उम्मीदवारों को ड्राइविंग में आधुनिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की उपलब्धि हासिल कर ली है। इसमें वे उम्मीदवार शामिल हैं, जिन्हें कंपनी की ड्राइविंग ट्रेनिंग सुविधाओं- मारूति सुजुकी ड्राइविंग स्कूलों (MDS) और इन्सटीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड ट्रैफिक रीसर्च (IDTR)–के नेटवर्क में लर्नर, रिफ्रेशर और इवैल्यूएशन कोर्सेज़ में प्रशिक्षित किया गया है। ड्राइविंग में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण उपलब्ध कराने और भारतीय सड़कों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से स्थापित से प्रशिक्षण संस्थान लर्नर' एवं मौजूदा ड्राइवरों को प्राइवेट और कॉमर्शियल वाहनों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। सडक सुरक्षा मारूति की सीएसआर पहल का अभिन्न हिस्सा है और कंपनी ने सडक सुरक्षा प्रबन्धन एवं ड्राइविंग प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कई सामाजिक पहलों को अंजाम दिया है। ड्राइविंग स्कूलों का प्रबंधन कंपनी के डीलरों द्वारा किया जाता है और IDTRs का प्रबंधन कंपनी द्वारा संबंधित राज्य सरकारों के सहयोग से किया जाता है। इन पहलों के माध्यम से कंपनी ने गुणवत्तापूर्ण ड्राइविंग प्रशिक्षण के क्षेत्र में विश्वस्तरीय मानक स्थापित किए हैं, इसके विशेष रूप से तैयार किए गए पाठ्यक्रम में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल प्रशिक्षण शामिल हैं। मारूति सुजुकी ड्राइविंग प्रशिक्षण की शुरूआत साल 2000 में हुई और पिछले सालों का दौरान मारूति सुजुकी का देशव्यापी ड्राइविंग ट्रेनिंग नेटवर्क विस्तारित होकर वर्तमान में 480 मारूति ड्राइविंग स्कूलों और 07 IDTRs तक पहुंच गया है। श्री अजय कुमार तोमर, एक्ज़क्टिव अडवाइज़र, सीएसआर, मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने कहा, "मारूति सुजुकी ड्राइविंग संस्थानों में 50 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाना सड़क सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है और हम हर ज़िम्मेदार नागरिक से आग्रह करते हैं कि ड्राइविंग का वैज्ञानिक तरीका सीखें तथा तकनीकी एवं व्यवहारिक पहलुओं पर विशेष रूप से ध्यान दें।" उन्होंने कहा, "प्रशिक्षण सुविधाओं के नेटवर्क के साथ मारूति सुजुकी ने देश की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए ड्राइविंग में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के विश्वस्तरीय मानक प्रस्तुत किए हैं।" सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए मारूति सुजुकी की मुख्य पहलें हैं:


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस