मानसरोवर पब्लिक स्कूल में बसन्त पंचमी उत्सव का आयोजन
मानसरोवर पब्लिक स्कूल में बसन्त पंचमी उत्सव का आयोजन किया गया। शाला की प्राचार्या श्रीमती डॉ. रश्मि ठाकरे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन प्रस्तुत किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा बसन्त पंचमी उत्सव पर भाषण, नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गए। प्राचार्या ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बसन्तपंचमी के महत्व को समझाया। बच्चों ने हर्ष और उल्लास के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द लिया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।