मालवीय युवा इलेवन एवं अप्पू क्लब विदिशा फाईनल में पहुँचे

12वीं तनमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवा दिन



भोपाल। 01.01.2020 को कर्मवीर सेना द्वारा आयोजित 12वीं तनमन ट्रॉफी श्रीमती इंदिरा गोयल क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवे दिन का सीनियर ग्रुप का पहला सेमी फाईनल मालवीय युवा क्लब एवं मालवीय युवा इलेवन के बीच खेला गया। मालवीय इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 118 रन बनाये। जिसमें मंजीत गिरदे के 34 रन, यशवन्त के 30 एवं मोहित के 16 रन शामिल हैं। गेंद बाजी में नीरज और लोकेश ने 2-2 विकेट एवं रोशन ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी में खेलते हुए मालवीय युवा क्लब मात्र 12 ओवर में ही 93 रन पर ओल आउट हो गई एवं 25 रन से मैच हार गई। इसके अंकित ने 27 एवं लखन ने 14 रन बनाये। गेंद बाजी में मालवीय इलेवन के मोहित एवं अभिषेक ने 3-3 विकेट एवं मंजीत ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच मोहित तवर को चुना गया।     
दूसरा मैच:- अप्पु क्लब विदिशा एवं शिव धाम क्लब के बीच खेला गया। अप्पु क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 148 रन का लक्ष्य रखा जिसमें अक्षय डूवाने के 38, सोनू एवं आयूष के 32-32 रन शामिल हैं। गेंद बाजी में शिवधाम के प्रताप ने 3 तथा पप्पू एवं राजा मेवाती ने 2-2 विकेट लिये। जवाबी पारी में शिवधाम क्लब धीमी शुरूआत के साथ 13 ओवर में 76 रन पर ही ओल आउट हा गई और जिसके विजय ने 33, पप्पू ने 12 एवं योगेश ने 5 रन बनाये। गेंद बाजी में अप्पु क्लब के करण बोहत ने 4, अरूण वेदी ने 3 एवं सोनू ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच 4 विकेट के लिए करण बोहत को चुना गया। 
पुरूस्कार वितरण:- आज के मुख्य अतिथि - मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं 10 नम्बर व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार बत्रा एवं एस.पी.जी. ग्रुप के कोषाध्यक्ष श्री मिलिन्द सारूलकर ने मैन ऑफ द पुरस्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर भोजपुर अकादमी के कोच श्री विनोद हलवे, श्री राजू बड़गूजर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री आशीष श्रवण, उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सचिव हीरालाल श्रीवास मौजूद थे। 
विशेष सूचनाः- कल 02 जनवरी 2020 को सीनियर एवं जूनियर टीमों के फाईनल मुकाबले खेले जायेंगे। 


रवि करोसिया
उपाध्यक्ष


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस