कथादेश हिन्दी साहित्य की अभूतपूर्व धरोहरः श्री पीसी शर्मा जी

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने कथादेश के संपूर्ण खण्ड भेंट किये



भोपाल, 29/01/2020। मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा जी को रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की ओर से  भारत के हिन्दी कथाकारों पर केन्द्रित कथाकोश ‘‘कथादेश’’ और अविभाजित मध्य प्रदेश के कथाकारों पर केन्द्रित कथाकोष ‘‘कथादेश’’ भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा हिन्दी भाषा के वैभव और साहित्य के दस्तावेजीकरण के उद्देश्य से 18 खण्डों में कथादेश के रुप में एक अभूतपूर्व कार्य सम्पादित किया गया। कथादेश और कथा मध्यप्रदेश के प्रधान संपादक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे हैं। विश्वविद्यालय की ओर से टैगोर विश्वकला और संस्कृति केन्द्र के निदेशक श्री विनय उपाध्याय और जनसंपर्क अधिकारी श्री समीर चौधरी ने श्री पी सी शर्मा जी को कथाकोष भेंट किये। 
श्री शर्मा जी ने विश्वविद्यालय को शुभकामनाएं देते हुए इन वृहद कथाकोषों को हिन्दी साहित्य की अभूतपूर्व धरोहर बताया।  


जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस