गौहर महल, भोपाल में  खादी उत्सव 2020 का आयोजन

म.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा गौहर महल, भोपाल में 04.01.2020 से 13.01.2020 खादी उत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें राष्ट्र के 12 प्रांतो से लगभग 50 खादी व कुटीर ग्रामोद्योग इकाईयों द्वारा सूती , रेशमी, ऊनी खादी एवं पोलि खादी के उच्च गुणवत्ता के वस्त्र एवं गारमेंटस् विक्रय हेतु लाये गये हैं। कबीरा ब्राण्ड में समस्त प्रकार के खादी के रेडीमेट गारमेंटस शर्ट, कुर्ता पायजामा जाकेट सलवार सूट प्लाजो इत्यादि, मलवरी सिल्क साडिया बाघ प्रिंट, महेशवरी साडिया, ब्लाक प्रिंट स्टाल दुपट्टा इत्यादि कबीरा उत्पादों पर प्रदशर्नी में 20+10% डिस्काउण्ट दिया जा रहा है। प्रदशर्नी में प्राकृत ब्राण्ड अंतर्गत मलवरी,सिल्क साडियाँ, टसर साडिया वैवाहिक एवं पार्टी वीयर साडियां कुर्ता जाकेट ड्रेस मटेरियल इत्यादि उपलब्ध हैं। म.प्र. के स्वसहायता समूहो द्वारा तैयार प्राकृतिक एवं शुद्ध विंध्यावैली सामान भी 20 % डिस्काउण्ट पर मसाले , शैम्पू, च्यवनप्राश, आवंला मुरब्बा ,पापड़ इत्यादि उपलब्ध हैं।


"खादी हर मौसम के लिये स्वदेशी वस्त्र एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था प्रशस्तीकरण का मार्ग "


अजीत प्रजापति


प्रबंधक म.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस