भोपाल जनवरी 4, 2020 : सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर के अंजन्य कश्यप ने 65वें एसजीएफआई नेशनल स्कूल गेम्स में कास्य पदक जीत लिया है । अंजन्य ने बेलगाम कर्नाटक मे आयोजित 65वें एसजीएफआई नेशनल स्कूल गेम्स में रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप मे यह कास्य पदक जीता जिसमे देश के सभी स्कूलो से आये छात्रो ने भाग लिया था । सागर ग्रुप के संस्थापक व चैयरमैंन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल और प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने अंजन्य व मेंटर्स को जीत पर बधाई दी ।
Nitish Talwar