एन. आर. आई. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स् में टेकफेस्ट का आग़ाज
नोविजि़यो 2k20 फन, एक्साटाईटमेन्ट एन्ड इन्टरटेन्मेंट अनलिमिटेड
एन. आर. आई. गु्रप के केम्पस में भारी भीड़ सभी प्रतिभागी बडें ही उत्सुक व रोंमांचित ये माहोंल था शुक्रवार को एन. आर. आई. ग्रुप के टेंक फेस्ट नोविजियों 2k20 कें दौरान। एन. आर. आई. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स् में बड़ी भव्यता के साथ टेकफेस्ट ‘‘नोविज़ीयो 2k20’’ का आग़ाज हुआ। सुबह से ही संस्था के प्रांगण में उत्साह व उमंग का माहौल था क्योकि राज्यस्तरीय टेकफेस्ट का पहला दिन जो था। सारे प्रतिभागी बडे़ हर्षीत एवं आत्मविश्वास से लबरेज थे। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न टेक्निकल इंस्टीटयूटस एवं कालेजो के स्टूडेंटस ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्धाटन डॉ वीरेन्द्र कुमार डायरेक्टर टेकनिकल एजुकेशन, सशस्त्र सीमा बल के कंमाडेन्ट डी एन भोमबे व एन. आर. आई. ग्रुप के चेयरमेन डी. सुबोध सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथीयों द्वारा किया, जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रम रोबो रेस, फोटोग्राफी, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, टेक्नीकल क्वीज, फेस पेंटींग, सोलो सिंगिग, रंगोली, आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
रोंबो रेस का रोमांच
रोंबो रेस में 60 फिट कें ट्रेक पर रोबो रेस के रोमांच का आनंद हर कोई ले रहा था। इसमें विभिन्न कालेजों की 14 टीमो नें हिस्सा लिया 60 फिट कें ट्रेक पर 6 मेंजर हडल्स और 7 माइनर हडल्स रहे जिसमें वुड का ब्रीज, रोटेटींग ट्रैैक, विन्ड मिल, रोटेटीग पाईप, स्लीपी कर्व व सेन्ड कों पार करतें हुए रोबोट कों एण्ड़ पॉइंट तक पहुचना था इसमें टाईमींग परफेक्शन के साथ एण्ड़ पॉइंट पर सबसें कम समय में डेस्टीनेशन पर पहुचनें बाली टीम विजयी रही। रोबो रेस मे हर एक प्रतिभागी ट्रेक को पार करने की कोशिश कर रहा था।
फेस पेंटींग
फेस पेंटींग प्रतियोगिता मे प्रतियोगी अपने पार्टनर के चेहरे पर पेंट कर विभिन्नता मे एकता का संदेश दिया। किसी ने सेव नेचर का मेसेज दिया तो किसी भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित किया। फेस पेंटींग प्रतियोगिता मे 11 प्रतियोगीयों ने भाग लिया।
रंगोली मे दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
रंगोली मे 12 प्रतिभागीयो ने भाग लिया व रंगो के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुती दी। रंगोली के माध्यम से स्टूडेटस ने विविधता मे एकता, विभिन्न त्योहारो व भारतीय संस्कृति को प्रर्दशित किया। कालेज का केम्पस रंगोली कें खुबसुरत रंगों सें गुलजार हों रहा था।
कल्चरल नाईट
डांस प्रतियोगीता में स्टूडेटस नें ड़ांस की हर एक कसौेटी पर खुद कों साबित किया अन्य स्टूडेटस सें खचाखच भरें मैदान में जब वों प्रस्तुति कर रहें थें देंखनें लायक था दर्शकों कें शोंर शरावें और साउण्ड़ सिस्टम की जुगलबन्दी नें समारोह कों ऐसे रंग में रंगा की कालेज में प्रत्येक सदस्य कें लियें यें दिन यादगार बन गया । डांस में करीब 8 सोलों डांस व 10 ग्रुप डांस थें। यश एड ग्रुप ने गणेश वंदना से प्रोगाम की शुरूआत की। वही एनआईपीएस ग्रुप ने राजस्थानी डांस पर जबरजस्त परफारमेस दी। स्टुडेंटस के हुजूम ने गीत, संगीत, डांस का वो जौहर दिखाया कि सब देखते ही रह गए। पूूरे कैम्पस में देर शाम तक मस्ती का माहौल रहा। जब स्टेज पर डांस का दौर चला तो आडियंस में बैठे स्टुडेंटस् भी अपने आप को रोक ना पाये एवं अपने आप को थिरकने से रोक न सके व ग्रुप बनाकर डांस करने लगे।
फैशन शों
कल्चरल नाईट मे फैशन शों का भी आयोजन किया गया। फैशन शों में प्रतिभागी इथेनिक परिधान पहन कर रेम्प पर केट वाक कर रहें थें। प्रतिभागीयो नें फैशन शों मे विभिन्न राज्यो की टैड्रिशनल परिधानों को प्रदशित किया।
कार्यक्रम मे सभी प्रतिभागीयो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व अपने कला कौशल से समा बांध दीया। एन. आर. आई. ग्रुप के चेयरमेन डी. सुबोध सिंह ने अपने एवं अन्य संस्थानो से आये प्रतिभागी छात्रो को प्रतिभा दिखाने के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होने सभी युवाओ को ढे़रो शुभकामनाऐ दी की नोविज़ीयो मध्य भारत का एक ऐसा मंच है जहां सभी प्रतिभावान छात्रो को अपने कौशल के प्रदर्शन का अवसर मिलता है, एवं छात्रो के अदंर कि छुपी हुई प्रतिभा बाहर निकलती है। दो दिवसीय कार्यक्रमो मे कल कार्निवल व समापन समारोह आयोजित होंगे। कार्निवल एक विेेशेष तरह का भव्य आयोजन है जिसमें ग्रुप कि विभिन्न संस्था अपनी टोली के साथ चल समारोह के द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन करेगी जिसका नेतत्व विभिन्न ब्रांच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेटस करेंगे।