भोपाल की बाल साहित्यकार राजस्थान में सम्मानित


भोपाल। साहित्य मंडल, नाथद्वारा राजस्थान में 7-8 जनवरी 2020 दो दिवसीय 'राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मान' समारोह में भोपाल की तीन बाल साहित्यकार डॉ. प्रीति प्रवीण खरे, कीर्ति श्रीवास्तव एवं शालिनी खरे को मंचस्थ अथितियों द्वारा बाल साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप भगवान श्रीनाथ जी की प्रतिमा, सम्मान पत्र, शॉल, श्रीफल, मेवाड़ी पगड़ी, कंठहार उपरणा भेंट किया गया। इस अवसर पर कीर्ति श्रीवास्तव के बाल कविता संग्रह 'बाल गुंजन' का लोकार्पण भी हुआ। समारोह में देश भर से बाल साहित्यकार सम्मिलित हुए थे।


कीर्ति श्रीवास्तव


भोपाल


Popular posts from this blog

10 साल में कोरोना से भी बड़ा खतरा बनेगा क्लाइमेट चेंज

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

5 वर्ष में आएंगे 50 चीता