बीएमए द्वारा राजकोट क्रिस्ट मेनेजमेंट के छात्रों का भोपाल में औध्योगिक भ्रमण 


भोपाल मेनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा क्रिस्ट इंस्टीटयूट ऑफ मेनेजमेंट, राजकोट के एम बी ए 4 सेमेस्टर के छात्रों का तीन दिवसीय दौरा भोपाल एंव मण्डीद्वीप में सफलतापूर्वक किया गया । दिनांक 21 जनवरी को प्रातः श्री राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, एसोसिएशन आफ आल इण्डस्ट्रीज़, मण्डीदीप द्वारा प्रेरणात्मक व्याख्यान दिया गया। श्री आमिर खान, केन्द्र समन्यवक, बीएमए ने धन्यवाद दिया। दूसरे चरण में मेसर्स क्राम्पटन ग्रीवस पावर साल्यूशन्स लिमिटेड का भम्रण श्री हिमांशु तिवारी, एच आर ने कराया एंव संस्थान के बारे में जानकारी दी ।
दिनांक 22 जनवरी को श्री उपाध्याय, एच आर, मेनेजर ने छात्रों को मेकसन हेल्थ केयर लिमिटेड का भम्रण कराया एंव संस्थान के बारे में जानकारी दी।
दिनांक 23 जनवरी को मेसर्स परमाली वालेस प्रां लिं, भोपाल में छात्रों का पहले चरण में श्री मनोज झा, कोषाध्यक्ष, बी एम ए एंव मेनेजर पी एण्ड ए ने स्वागत किया। उघोग भ्रमण श्री राजकुमार बुधनी, वर्कस मेनेजर ने कराया एंव संस्थान तथा उघोग के कार्यप्रणाली की जानकारी दी । श्री आर जी द्विवेदी, सह अध्यक्ष, बी एम ए ने प्रेरणात्मक उदबोधन दिया एंव कहा कि अंर्तप्रिनियोर बने न की व्यापारी या जाब सीकर बनें। श्री जी के छिब्बर ने श्रम क़ानून के बारे में जानकारी दी। 
अंत में एसोसिएट प्रोफेसर्स, क्रिस्ट इंस्टीटयूट ऑफ मेनेजमेंट, राजकोट डॉ भुमिका अछानी एंव श्री जावेद नथानी ने बी एम ए तथा परमाली वालेस को धन्यवाद प्रेषित किया।


(एन के छिब्बर)
मानद सचिव


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस