बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाईज यूनियन म.प्र. की आमसभा सम्पन्न 


मानव भवन, भोपल में दिनांक 19.01.2020 को बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाईज यूनियन मध्यप्रदेश की आमसभा का आयोजन किया गया। इस आमसभा में फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन्स के राष्ट्रीय महासचिव साथी दिनेश झा लल्लन मुख्य अतिथि थे। सभा में म.प्र. बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष साथी दीपक रत्न शर्मा, कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता साथी गुणशेखरन, आल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाईज एसोसिएशन के साथी जे.पी. दुबे एवं बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाईज यूनियन म.प्र. के प्रांतीय महासचिव साथी उदय सिंह वर्मा, अध्यक्ष साथी प्रभात खरे, कोषाध्यक्ष साथी आर.के. जैन एवं उपमहासचिव साथी नवीन मोदी उपस्थित थे। 
    सभा में मुख्य अतिथि साथी दिनेश झा लल्लन ने वर्तमान समय में शासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए बताया कि शासन की इन नीतियों से देश की आर्थिक स्थितियाँ निरन्तर बिगड़ती चली जा रही है। बैंक ऑफ इंडिया भी इन विषम स्थितियों का सामना कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप बैंक का विकास बाधित हो रहा है, रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं, बड़े ऋण चूककर्ताओं पर ऋण वसूली विषयक कार्यवाही न कर, ओ.टी.एस. के माध्यम से कारपोरेट घरानों को लाभ पहुँचाने की नीति अपनाई जा रही है। बैंक ऑफ इंडिया में प्रबंधन की ऋण वितरण सम्बन्धी लचीली नीतियों के कारण भी बैंक का विकास अवरूद्ध हो रहा है। बैंक में यूनियन इन सभी मांगों को लेकर निरन्तर आंदोलनरत है। 
    सभा को विभिन्न बैंक यूनियनों से पधारे साथीगणों ने भी सम्बोधित कर बैंक विलय, ऋण चूककर्ताओं को दी जा रही खुली छूट, समुचित भर्ती प्रक्रिया न की जाना आदि जैसे विभिन्न बड़े मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस सभा में भोपाल एवं नजदीकी बैंक शाखाओं के लगभग 250 साथियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
सभा के अन्त में बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाईज यूनियन म.प्र. के अध्यक्ष साथी प्रभात खरे ने उपस्थित साथियों को सभा की सफलता के लिए आभार प्रदर्शित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रभात खरे
अध्यक्ष, बैंऑइंएयू म.प्र.


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस