अखिल भारतीय आदिवासी युवक युवती परिचय सम्मेलन 19 को भोपाल मे.

छग की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके होंगी मुख्य अतिथि

भोपाल:आदिवासी सेवा मंडल,भोपाल द्वारा विगत 14 वर्षों से अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 19 जनवरी को यह आयोजन प्रात: 11 बजे से आदिवासी सेवा मंडल प्रांगण,एम पी नगर ज़ोन एक मे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर छग की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके जी उपस्थित रहेंगी साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिह मरकाम ,कुटीर एवं ग्रामोधोग मंत्री श्री हर्ष यादव, विधायक श्री योंगेन्द्र सिह बाबा, विधायक श्री राम डोंगरे सहित समाज के कई सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। संस्था के महिला प्रभाग की अध्यक्षा श्रीमती चन्द्रा सर्वटे ने बताया कि इस अवसर पर लगभग एक हज़ार से ज़्यादा समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन मे सम्मिलित होंगे। मप्र, छग, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के प्रतिनिधिगण कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगे। महासचिव प्रकाश सिह ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम मे समाज के विद्वान, जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। समाज के वरिष्ठ सदस्यों का इस अवसर पर सम्मान भी होगा। इस अवसर पर केन्द्र सरकार और म प्र सरकार द्वारा आदिवासी समाज के हित मे चलाई जा रही योजनाओं का भी प्रचार प्रसार होगा ताकि आदिवासी समाज उससे लाभान्वित हो सके।

प्रकाश सिह ठाकुर

महासचिव

आदिवासी सेवा मंडल,भोपाल

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस