अजा मोर्चा 25 जनवरी को दलित विरोधी प्रदेश सरकार के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे

भोपाल। सागर में दलित युवक को जिंदा जलाए जाने और प्रदेश में विशेष वर्ग द्वारा दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा 25 जनवरी को प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन देगा। 

अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो ने कहा कि सागर में दलित युवक को अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने जिंदा जला दिया, लेकिन प्रशासन ने उचित कार्यवाही नहीं की। प्रदेश में एक वर्ष के भीतर लगातार दलितों पर अत्याचार बढे है। सागर की घटना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की राजनीति के कारण दलितों पर अत्याचार कर रहे विशेष वर्ग को संरक्षण दे रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस एक ओर दलित हितैषी होने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सैकड़ों ऐसे मामले सामने आए है जिसमें दलित वर्ग को न्याय नहीं मिल पाया है। सागर के दलित युवक की हत्या कांग्रेस के दोमंुहे चरित्र को उजागर करती है। 

श्री कैरो ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा दलितों के साथ हो रहे अत्याचार और अनाचार को प्रदेश के हर दलित बस्तियों में जाकर बतायेगा कि किस तरह प्रदेश में यह घटनाएं बढी है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में मोर्चा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दलित वर्ग के लोगों को संरक्षण और उन्हें न्याय दिलाने की मांग करेगा। 

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट