आर्थिक विफलताओं को छुपाने का नाटक है एनआरसी और सीएए -जयराम रमेश     


भोपाल । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय विषारद प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन सांसद श्री जयराम रमेश ने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश वर्तमान में जिस दौर से गुजर रहा है चारो तरफ अराजकता, आक्रोश और निराशा का वातावरण है युवा भी बेरोजगार और पीड़ित है नागरिकों को अपनी नागरिकता का संकट खड़ा हुआ है । दिल्ली, बम्बई, मद्रास सब तरफ लोग छात्रों के नेतृत्व में देश के महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ धु्रवीकरण के खिलाफ आंदोलित है जबकि केन्द्र सरकार अपनी आर्थिक विफलताओं को छिपाने ध्यान बटाने की राजनीति कर रही है । श्री जयराम रमेश ने केन्द्र सरकार की नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि 42 वर्षो में आर्थिक वृद्धि की दर सबसे कम हुई है । सोनिया जी के नेतृत्व में कांग्रेस और सम्पूर्ण विपक्ष संयुक्त रूप सक बैठक कर इन परिस्थितियों से देश को बाहर लाने के लिए दिल्ली में बैठक करने जा रही है । हमारी पार्टी देश के महत्वपूर्ण मुद्दों में कश्मीर में धारा 370, नागरिकता संशोधन, एनआरसी पर क्या सोचती है इसके संदर्भ में कांग्रेस ने अपना स्पष्ट नजरिया सार्वजनिक किया है ।
उन्होनें कहा कि गृह मंत्री और प्रधानमंत्री अपनी गरिमा के विपरीत बार बार सिर्फ राजनैतिक बयानबाजी कर रहे है और देश को असली समस्याओं से ध्यान बंटाने की कोशिश कर रहे है। बीते चुनाव में भाजपा की छलपूर्ण राजनीति में देश की जनता भ्रमित हुई और देश की बालाकोट जैसी घटनाओं के बाद देश की सुरक्षा में असफल केन्द्र सरकार की सैनिकों की मौत की जिम्मेदारी के बाद भी देश की जनता की सैनिकों के प्रति श्रद्धा और सहानुभूति को अपने पक्ष में वोट में बदलने में सफल रही । सिर्फ 6 माह के कार्यकाल में देश की जनता मोदी सरकार के असलियत समझ गई और विभिन्न प्रदेशों में चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया।
श्री जयराम रमेश ने सेवादल के कहा कि सेवादल साथियों को जानकारियों से परिपूर्ण होकर घर घर जाकर इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाहिए और जनमत को आने वाले समय के लिए तैयार करना चाहिए । कांग्रेस सरकार ने वनाधिकार कानून के तहत् 16 लाख पट्टे आदिवासियों को बांटे थे वर्तमान मोदी सरकार आदिवासियों को इस हक से वंचित कर रही है । आदिवासियों से बिना अनुमति के उनकी जमीनें उद्योगपतियों को देने की साजिश की जा रही है । सेवादल जल जंगल और जमीन के इस अधिकार के लिए आदिवासियों के साथ संघर्ष करें ।
प्रशिक्षण शिविर में पधारे अ.भा.कांग्रेेस कमेटी के महासचिव (म.प्र.प्रभारी) श्री दीपक बावरिया ने कहा कि सेवादल के इन शिविरों से राजनैतिक रूप से क्या लाभ मिलता है प्रत्यक्षतः यह लाभ भले ही न दिखे पर कालांतर में समाज को श्रेष्ठ चरित्र और सत्य अहिंसा के प्रति समर्पित और ईमानदार राजनेताओं की तैयारी इन्हीं शिविरों में की जाती है । उन्होनें आम आदमी के संघर्ष  का उल्लेख करते हुए उल्लेख किया कि मजदूर असंगठित मजदूर, खोमचे ठेले वाले फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले ऐसे लोग जो अपने हक की लड़ाई लड़ने में असमर्थ है सेवादल के साथियों को उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है । उन्होने कहा कि ज्यादातर लोग सत्ता के आकर्षण में राजनीति में आते है सेवादल में आने वाले इस आकर्षण से बचकर जनहित में संघर्ष करें । प्रदेश सरकार के संदर्भ मेें उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का भूमाफिया के खिलाफ बोेल्ड डिसीजन लिया है किसी भी किस्म का माफिया आम आदमी के हक में डाका डालता है । संगठित अपराध समाज के विरोध में होता है । इस अभियान में इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि कोई भी मजबूर और गरीब व्यक्ति इसकी चपेट में न आए ।  गुजरात में एक आंदोलन की चर्चा करते हुए उन्होनें सेवादल के साथियो से आव्हान किया कि 12 हजार परिवारों की बस्तियों को टूटने से बचाने के लिए कमिष्नर से लेकर हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ी गई और 15 हजार परिवारों ने हाईकोर्ट परिसर में धरना देकर सरकार और कोर्ट को निर्णय बदलने के लिए मजबूर किया । इस लड़ाई में अधिकारियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराये गये । उन्होनें कहा कि जनता की लड़ाई में जनता का हक सबसे ऊंचा होता है इसके लिए नियम कानून भी बदले जाते है । उन्होनेें आव्हान किया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए वर्तमान केन्द्र सत्ता के अहिरावण रूपी राक्षक को खत्म करने के लिए उसके पेट में बसी ईवीएम रूपी अमृत को खंडित करना होगा । लोकतंत्र की रक्षा के लिए सेवादली इस लड़ाई की शुरूआत करें ।
बड़े ही अनुशासित ढंग से संचालित अ.भा.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में पधारे म.प्र. शासन की केबिनेट मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि महिलाओं को गांव कस्बों से लेकर विदेशों में भी दोयम दर्जे का समझा जाता है जबकि आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाओं के बिना प्रकृति अधूरी है जहां राम के आगे सीता, कृष्ण के आगे राधा और रानी झांसी, रानी होल्कर से लेकर इंदिरा गांधी जैसी महिलाओं ने देश और दुनिया का नेतृत्व किया और महिलाओं का लोहा मनवा दिया । महिला जहां अच्छी प्रबंधक और सहानुभूति पूर्वक परिवार और समाज चलाती है वहीं दुनिया का नेतृत्व करने में सक्षम है । सेवादल में शामिल महिलाएं निर्भिक और निःसंकोच होकर आगे आएं अपनी दम पर अवसर मिलने पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे और अपने को स्थापित करे किसी की दया या सहयोग की मोहताज न बने ।
सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ ने म.प्र.सरकार की संस्कृति विभाग की चर्चा करते हुए कहा कि विगत 15 वर्षो में प्रदेश की सांस्कृतिक वातावरण को केसरिया रंग में रंगने की कोशिश की गई लोकतांत्रिक सर्वधर्म समभाव की भावनाओं को ठेस पंहुचाई गई । हमने भारत के दिल म.प्र. में सभी संस्कृतियों को फलने फूलने का अवसर दिया ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां हमारी गौरवशाली संस्कृति से परिचित हो सके ।  
शिविर के द्वितीय सत्र में म.प्र. शासन के राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल जी ने लालजी देसाई को सेवादल की बागडोर देकर नई क्रांति की शुरूआत की है । सेवादल का बदला हुआ स्वरूप आने वाली राजनीति को प्रभावित और परिर्विर्तत करेगा । इस शिविर के उद्घाटन में ही जो वैचारिक आक्रमण किया है उससे आरएसएस और भाजपा के कुंठित और बीमार नेतृत्व धराशायी हो गया है । सेवादल के साथियों को इस सक्षम और समर्थ नेतृत्व में कांग्रेस और समाज के अमूल चूल परिवर्तन के लिए सम्पूर्ण समर्थ से जुटना चाहिए । प्रदेश में युवा अध्यक्ष डाॅ. सत्येन्द्र यादव अपने छात्र जीवन से सार्वजनिक हित की लड़ाई लड़ते रहे । युवक कांग्रेस के बाद अब सेवादल में उनकी क्षमताओं का और लड़ने की ऊर्जा का उपयोग प्रदेश के और देश के सेवादल के संगठन के काम आ रहा है । यह जोड़ी देश की राजनीति को प्रभावित करेगी । उन्होेंनेे निर्भिक होकर सेवादल के साथियों को और महिलाओं को जुटने का आव्हान किया । शिविर में पूर्व अध्यक्ष गुरूमुखदास मीरचंदानी जी का स्वागत किया गया उन्होनें नई पीढ़ी को सम्बोधित कर मार्गदर्शऩ दिया । श्री गुरूमुखदास के सम्मान में राष्ट्रीय महासचिव श्री मोहनप्रकाश जी भी उपस्थित रहे ।
अ.भा.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण के नौवें दिन प्रातः ध्वजारोहण अ.भा.कांग्रेस सेवादल की सचिव श्रीमती मधु गुरूंग ने किया
शिविर में पधारे सभी सम्मानीय अतिथियों को शिविराधिपति श्री योगेश यादव एवं म.प्र. कांग्रेस सेवादल के  प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सत्येन्द्र यादव ने शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर अ.भा.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई जी ने सभी सम्मानीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।  


(सुभाष देशमुख)
 कार्यालय सचिव,


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस