मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं श्री साई इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड मेडिसिन (सियाराम) का वार्षिकोत्सव अथर्व 2020 सम्पन्न


देश की संस्कृतियों के रंग उभर रहे थे...कई राज्यों के लोक नृत्यों की छटाएं मंच पर बिखर रही थी...रोबोटिक्स और कथक का फ्यूजन भी अनोखा था...एक ओर कॉमेडी ड्रामा की गुदगुदियां तो दूसरी ओर एसिड अटेक की घटना के दृश्य ने दर्शकों की नजरों को बांधे रखा। अवसर था अथर्व 2020 के भव्य समापन का जिसमें मध्य भारत के दो अग्रणी आयुर्वेद इंस्टीट्यूट मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं श्री साई इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक रिसर्च एण्ड मेडिसिन (सियाराम) के विद्यार्थियों ने अपने हुनर से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय एन.पी. प्रजापति ने छात्र/छात्राओं को मध्यप्रदेश विधानसभा में आकर वहां की कार्यप्रणाली को समझने के लिए आने का निमंत्रण दिया और आयुर्वेद मे बेहतर भविष्य बनाने के लिए शुभकामनाएं दी वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश माध्यम के ओ.एस. डी. पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने कहा की अथर्व अपने आप में ही कई मायनों को और कई प्रतीकों को समेटे हुए इसलिए अथर्व का आयोजन सही मायने में ज्ञान का आयोजन है। उन्होंने कहा कि एजुकेशन और नॉलेज में काफी फर्क है। किताबी ज्ञान और है लेकिन जब आप समग्रता में शिक्षित और दीक्षित होते हैं तो हम कह सकते हैं कि आपने ज्ञान अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि अन्य महाविद्यालयों की तुलना में ये कैम्पस बड़ा ही जीवंत दिखाई देता है, और ये अवसर मानसरोवर के विद्यार्थियों को यहां मिल रहा है। कार्यक्रम में सीसीआईएम नई दिल्ली के मेम्बर मधुसूदन देशपाण्डे, स्पेशल डीजी पुलिस ट्रेनिंग श्री के.एन.तिवारी जी, सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री श्री रामेन्द्र जी, शहर के वरिष्ठ वैद्य गोपाल दास मेहता, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षित गुरू, युवा नेता नीर प्रजापति,एम. जी.यू के कुलपति प्रो. अरूण कुमार पाण्डे, रजिस्ट्रार कर्नल एच.आर. रूहील, प्राचार्य डॉ. अनुराग सिंह राजपूत दोनों संस्थानों के शिक्षक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहेकार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना, दीप प्रज्जवल कर किया गया। मानसरोवर ग्रुप के सी.ई.डी. गौरव तिवारी द्वारा सभी अतिथियों का शॉल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री गौरव तिवारी ने कहा कि ग्यारह दिवसीय अथर्व फेस्ट में कल्चरल, स्पोर्ट्स आदि कई एक्टिविटीज़ होती हैं। और इस फेस्ट की खासियत है कि यह आयोजित और प्रायोजित भी विद्यार्थियों के द्वारा ही किया जाता है। जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ ही संगठनात्मक कौशल को भी निखारने का अवसर मिलता हैइसी कड़ी में कांग्रेस के युवा नेता नीर प्रजापति ने कहा कि आयुर्वेद के विद्यार्थियों में अपने क्षेत्र से इतर कल्चरल एक्टिविटीज में भी इतनी प्रतिभा हो सकती है मुझे ये देखकर आश्चर्य होता हैमानसरोवर ग्रुप हमेशा से विद्यार्थियों को नए नए प्लेटफार्म देता रहा है अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए इसके लिए मैं पूरे ग्रुप को बधाई देना चाहता हूं। अंत में प्राचार्य अनुराग सिंह राजपूत द्वारा आभार प्रकट किया गया


 


 


 


Popular posts from this blog

10 साल में कोरोना से भी बड़ा खतरा बनेगा क्लाइमेट चेंज

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

5 वर्ष में आएंगे 50 चीता