युवाओं का स्टार्ट-अप शुरू करना गर्व की बातः श्री जयवर्धन

स्मार्ट सिटी भोपाल द्वारा हैकाथाॅन 2.0 का आयोजन, 250 टीमें ले रही भाग



भोपाल। प्रदेश में उद्योग लगें और युवाओं को रोजगार मिले तो यह खुशी की बात है, लेकिन जब युवा खुद की सोच से स्टार्टअप स्थापित करें तो यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है। प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए हर जरूरी मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।


यह विचार नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने भोपाल स्मार्ट सिटी के बीनेस्ट सेंटर द्वारा आयोजित दो दिवसीय हैकाथाॅन 2.0 प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए। इस मौके पर जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा, जिला कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी भोपाल के चेयरमैन श्री तरूण पिथोड़े व स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दीपक सिंह सहित विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। हैकाथाॅन का आयोजन स्टार्टअप्स के लिए किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर की 250 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें से टाॅप 10 टीमों का चयन बी-नेस्ट इंक्यूबेशन सेंटर के लिए किया जाएगा, जहां उनके स्टार्टअप आईडियाज को मूर्तरूप मिलेगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1 लाख 25 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा। श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि युवा हमारे लिए मानव संसाधन हैं। अगर सरकार इन्हें गाइड करके ग्रोथ दिलवाए तो यह सरकार की बड़ी सफलता होगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का बी-नेस्ट बिल्कुल नया काॅन्सेप्ट है। भोपाल स्मार्ट सिटी ने बी-नेस्ट का संचालन बहुत दक्षता से किया है। इसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है। युवाओं को बी-नेस्ट आकर अपने आईडियाज को साकार करना चाहिए।


श्री पीसी शर्मा ने कहा कि युवाओं के पास अगर अच्छे आईडियाज हैं, तो उनके आईडियाज को स्टार्ट-अप में बदलने के लिए इंवेस्टमेंट की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। प्रदेश में बड़ी-बड़ी कम्पनियां निवेश करने आ रही हैं, इस निवेश का फायदा स्टार्टअप्स को भी दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हैकाथाॅन में दस टीमें सिलेक्ट होंगी। जिनका सिलेकशन नहीं होगा, उनकी भी मदद की जाएगी। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने भोपाल स्मार्ट सिटी के कार्यों की सराहना की और शहर का विकास अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार करने की प्रतिबद्धता जताई। स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दीपक सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


बी-नेस्ट और जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू


स्मार्ट सिटी के बी-नेस्ट और जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस करार के तहत जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी बी-नेस्ट में आने वाले युवाओं को स्टार्ट-अप्स स्थापित करने में मदद करेगी। इस मौके पर जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी की तरफ से श्री अभिषेक मोहन गुप्त मौजूद रहे।


वेबसाइट बताएगी कैसे करें सैविंग


हैकाथाॅन 2.0 में हिस्सा लेने आए दिल्ली के बी-टेक के छात्र हर्ष ठाकुर ने बताया कि उन्होंने फाइनेंशियल टेक्नाॅलाजी में स्टार्टअप शुरू करने का आईडिया खोजा है। इसके तहत वह एक वेबसाइट के माध्यम से अपने यूजर्स से जुड़ेंगे। इसमें यूजर्स की इंकम व खर्च के सारे ब्यौरे प्राप्त कर उन्हें सलाह दी जाएगी कि वह किस तरह सैविंग कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स को क्रेडिट स्कोर भी दिया जा सकेगा।


ई-चालान को मजबूत करेगा यह आईडिया


जबलपुर से आए आशुतोष चौकसे व अनुज जैन ने बताया कि उनकी टीम ने ई-चालान को मजबूत बनाने के लिए स्मार्ट टेªकिंग व सैंसिंग टेक्नाॅलाजी के माॅडल को हैकाॅथान में पेश किया है। इसके तहत ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों को आसानी से डिटेक्ट कर उनके घर ई-चालान भेजा जा सकेगा।


इलाज को आसान करेगा वर्चुअल डाॅक्टर


पुणे से आईं सृष्टि जायसवाल ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के लिए कोड ब्रिज नाम से एक प्लेटफार्म तैयार किया है। इसे फेसबुक व गूगल से जोड़ा गया है। यह वर्चुअल डाॅक्टर की तरह काम करेगा। मरीज की स्थिति पर नजर रखकर समय-समय पर मरीज की मदद करेगा।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस