उज्बेकिस्तान के जी.एम. याकूबबोएव नादिरबैक का पलटवार 7वें चक्र के बाद ली एकल बढत’’

''भोपाल इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता-2019




             भोपाल में चल रहे विश्व शतरंज संघ के द्वारा और अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा अधिकृत भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चौंपियनशिप में आज सातवें चक्र की समाप्ति पर टेबल नंबर 1 पर पहली वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान के जीएम याकूबबोएव नादिर बैक ने मजबूत वापसी करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त और टॉप पर चल रहे यूक्रेन के जीएम बोगदानोविच को मात्र 18 चालों में पराजय स्वीकार करने के लिए मजबूर कर दिया दरअसल 13वी चाल में ऊंट की शह से गच्चा खाए बागदानोविच बाद की स्थिति को संभाल नहीं पाए और लगातार हो रहे हमले से पीछा छुड़ाने में असमर्थ रहे।


टेबल नंबर 2 पर चौथी वरीयता प्राप्त कोलंबिया के जीएम क्रिश्चियन कैमिलो का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त यूक्रेन के जीएम तूखैव एडम के साथ सिसिलियन डिफेंस की 54 चालों के पश्चात ड्रॉ रहा।


टेबल नंबर 3 पर भारत के शीर्ष खिलाड़ी जीएम एमआर वेंकटेश और चौथी वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया के मनिक मिकुलस का मुकाबला भी सिसिलियन डिफेंस ओपनिंग में खेली गई 30 चालों में बराबरी पर समाप्त हुआ।


टेबल नंबर 4 पर छठी वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान के आई एम निगमतोव औरटिक ने 9वी वरीयता प्राप्त अजरबैजान के जीएम मिर्जो अजर को 72 चालो में परास्त किया।


टेबल नंबर 5 पर सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के आई एम ताहिर यूसुफ ने तमिलनाडु के प्रणव वी को इंग्लिश ओपनिंग से खेली गई 74 चालू में परास्त किया


टेबल नंबर 6 पर 17वीं वरीयता प्राप्त ओडिशा के उत्कल रंजन साहू ने आठवीं वरीयता प्राप्त रूस के जीएम मैक्सिम की क्वींस गेमबिट डिक्लाइंड ओपनिंग का शानदार मुकाबला करते हुए उन्हें ड्रॉ करने पर मजबूर कर दिया।


टेबल नंबर 7 पर मध्य प्रदेश के शिवांश तिवारी जो कि अब तक बहुत ही उम्दा प्रदर्शन कर रहे थे वह सातवें चक्र में वियतनाम के आई एम गुएन यान होव को गलती वश 30वीं चाल में अपना हाथी दे बैठे और उन्होने  तत्काल ही मुकाबला छोड़ दिया।


 टेबल नंबर 8 पर 22वीं वरीयता प्राप्त यु.एस.ए. के अनुभवी जी.एम. रसेट को तमिलनाडू के राहुल वी.एस. ने 
 58 चालो में खेली गई इंगलिस ओपनिंग अपनाकर ड्रॉ पर मजबूर कर दिया। 


   टेबल नंबर 9 पर 11वीं वरीयता प्राप्त तजाकिस्तान के आई.एम. मो. हुसेनख्यजो को महाराष्ट्र के महिंद्रकर इंद्रजीत ने 42 चालों में परास्त किया।
टेबल नंबर 10 पर 12वीं वरीयता प्राप्त उजबेकिस्तान के आई.एम. आबदी मलिक को गुजरात के कर्तव्य आनदकट ने  सिसिलियन डिफेंस ओपनिंग में खेली गई 46  चालों में पराजित किया।  


आज शाम 25 दिसंबर को इंटरनेशनल रेटिंग ब्लीट्स शतरंज प्रतियोगिता के 9 चक्र भी खेले जा रहे हैं जिसमें दोनों खिलाडि़यों को मुकाबला खेलने के लिए 3-3 मिनट 2-2 सेकंड इंक्रीमेंट का समय दीया गया है इस स्पर्धा में देश विदेश के कुल 185 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।


(कपिल सक्सेना)
सचिव


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट